scorecardresearch
 

ठंड के साथ दिल्ली वालों पर वायु प्रदूषण की मार, खराब स्तर पर AQI

ठंड से ठिठुर रहे दिल्ली वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. दरअसल, गुरुवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण खराब स्तर तक पहुंच गया. दिल्ली-एनसीआर में औसतन एयर क्लाविटी इंडेक्स 222 रिकॉर्ड किया गया, जो खराब स्थिति में है.

Advertisement
X
दिल्ली में प्रदूषण (फाइल फोटो- Aajtak)
दिल्ली में प्रदूषण (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • खराब स्तर पर पहुंचा दिल्ली में वायु प्रदूषण
  • दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 222 रिकॉर्ड

ठंड से ठिठुर रहे दिल्ली वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. दरअसल, गुरुवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण 'खराब' स्तर तक पहुंच गया. दिल्ली-एनसीआर में औसतन एयर क्लाविटी इंडेक्स (एक्यूआई) 222 रिकॉर्ड किया गया, जो खराब स्थिति में है. नोएडा के सेक्टर- 1 में गुरुवार सुबह एक्यूआई 251 रिकॉर्ड किया गया.

इसके अलावा पूसा में एक्यूआई 239, गाजियाबाद के वसुंधरा एक्यूआई 249, पंजाबी बाग में एक्यूआई 191 दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली के लोधी रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्ट खराब श्रेणी में है. लोधी रोड में पीएम- 2.5 का स्तर 244 और पीएम-10 का स्तर 231 दर्ज किया गया है.

सफर के अनुसार, 28 दिसंबर से इस साल के अंत तक प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना रहेगा. स्मॉग की मोटी परत छाई रहेगी. स्मॉग करीब-करीब उसी तरह का होगा जैसा दिवाली के बाद देखने को मिला था.

Advertisement

दिल्ली में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज

वहीं, दिल्ली में ठंड भी बढ़ गई है, जिससे वायु प्रदूषण का स्तर भी लोगों की समस्याएं बढ़ा रहा है. दिल्ली में गुरुवार की सुबह तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सुबह दिल्ली-एनसीआर कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आई. कई इलाकों में विजिबिलीटी 200 मीटर से नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली वालों को अभी और कड़ाके की सर्दी झेलनी पड़ेगी. 28 दिसंबर को 3 डिग्री तक पारा गिर सकता है.

दिल्ली सहित उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों में तापमान और गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के कई हिस्सों में 28 और 29 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है. इसके साथ ही धुंध छाई रहेगी.

Advertisement
Advertisement