बढ़ते वायु प्रदूषण से परेशान होकर एक बच्चे ने अपील की है कि हमें सांस लेने दो. आज देश के महानगरों में बच्चे खुली सांस लेना चाहते हैं पर ले नहीं सकते. वे खेलना चाहते हैं पर खेल नहीं सकते. बच्चे जहां भी जाते हैं, हवा को गंदा पाते हैं. इन्हें सांस लेने दो... हमें सासं लेने दो.