इंडिया टुडे माइंड रॉक्स का शानदार आगाज हो चुका है. बेंगलुरू में चल रहे इस इवेंट में कई बड़े जाने-माने सितारे शिरकत वाले हैं. 14 सितंबर को बॉलीवुड डीवा अनन्या पांडे इवेंट की मेहमान बनीं. इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में अनन्या दिल और दिमाग से बात करती दिखीं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर और बैकग्राउंड को लेकर कई खुलासे किए.
क्या फिल्मी फैमिली का अनन्या को मिला फायदा?
अनन्या से पूछा गया कि आप फिल्मी फैमिली से आती हैं, क्या इसका आपके करियर पर असर हुआ है, क्या चैलेंज फेस किए? उन्होंने कहा- मुझे मेरे पिता पर गर्व है, क्योंकि वो डॉक्टर फैमिली से आते हैं. फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. उनकी वजह से मेरे इंडस्ट्री में कनेक्शन हैं. जल्दी रूम में एंट्री मिल जाती है. लेकिन इसके बाद इस पर निर्भर करता है कि आप खुद को कैसे साबित करते हैं.
अनन्या ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री बाहर से काफी ग्लैमर दिखती है, लेकिन इसके अंदर बहुत संघर्ष है. अगर कुछ अच्छा होता है, तो हमें इसे एंजॉय नहीं कर पाते, क्योंकि आगे का सोचना पड़ता है. कुछ एंजॉय नहीं कर सकते.
अनन्या से पूछा गया कि शाहरुख खान जैसा सुपरस्टार बनना कितना मुश्किल है? उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मैं सुपरस्टार नहीं हूं. लेकिन आज की तारीख में शाहरुख अंकल और अमिताभ बच्चन जैसी सक्सेस मिलना काफी मुश्किल है.
सोशल मीडिया की लाइफ बोलीं अनन्या
'मुझे लगता है कि सोशल मीडिया डांस के लिए अच्छा है. लेकिन वहां लड़ाई मत करो. बाउंड्री सेट करना जरूरी है. सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बात कर सकती हूं. मैं भी इंसान हूं. जब कोई बुरा कमेंट करता है, तो मुझे बुरा लगता है. ट्रोल आर्मी के लिए यही कहूंगी कि बहुत ज्यादा हार्ड मत बनो. लोगों की मत सुनो. अपने दिल की सुनो. अपने इमोशन्स पर ध्यान दो. अगर कोई कहता है कि मूव ऑन कर जाओ, तो अपने हिसाब से देखो. किसी के कहने पर मत जाओ.
ओटीटी पर बात करते हुए कहा कि यहां बहुत कुछ करने को है. एक्टर के तौर पर खुद को साबित करने के लिए अच्छी जगह है, लेकिन इसे सिनेमा से रिप्लेस नहीं कर सकते.
मैं रियल लाइफ में बहुत सारी चीजें नहीं बोल सकती. क्योंकि इसका लोगों पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा. हेमा कमेटी की तरह हर इंडस्ट्री को कमेटी बनाना चाहिए. इससे पता चलता रहेगा कि इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है. मुझे लगता है कि ये सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि हर इंडस्ट्री में हो रहा है.
क्या अनन्या डेट कर रही हैं?
प्यार के मामले में मैं मिस्टीरियस रहना चाहूंगी. क्योंकि मुझे प्यार करना अच्छा लगता है. मैं डेटिंग ऐप पर नहीं हूं. मुझे रियल लाइफ में मिलना अच्छा लगता है. मैं प्रॉपर लव स्टोरी चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर सम्मान करे, ईमानदार रहे. अगर ये क्वालिटी नहीं हुई, तो ब्रेकअप होना लाजिमी है.
साउथ सिनेमा में अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगी. बॉलीवुड में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहूंगी. अनन्या ने बताया कि उन्हें किसी क्रिकेटर पर क्रश नहीं है, लेकिन वो विराट कोहली को पसंद करती हैं.