इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने शिरकत की. माइंड रॉक्स के मंच पर स्क्रीन कपल ने अपनी आने वाली फिल्म "सुई धागा" के नए गाने 'बहुत बढ़िया' भी लाॅन्च किया. इस मौके पर वरुण ने फैन मोमेंट शेयर किए, वहीं अनुष्का ने विराट पर पूछे गए एक सवाल का मजेदार जवाब भी दिया.
'माइंड रॉक्स' में दर्शक I Love you varun हूटिंग करते दिखे. जाहिर सी बात है - जहां अनुष्का वहां विराट की बात ना हो ये मुमकिन नहीं. इवेंट के दौरान एक दर्शक ने अनुष्का से पूछा - जब से आपकी जिंदगी में विराट की एंट्री हुई है आप कितनी Sporty हुई हैं और विराट कितने फिल्मी हुए हैं? अनुष्का ने भी जवाब में कहा- "मैं स्पोर्टी ओके ओेके हूं, विराट भी ओके ओके फिल्मी हैं."
सवाल जवाब के अलावा 'बहुत बढ़िया' गाने को लाॅन्च करते हुए वरुण ने अपने जबरदस्त डांस से दर्शकों को एंंटरटेन भी किया. वरुण ने फिल्म के गाने को लेकर एक खास बात भी शेयर की. उन्होंने बताया कि फिल्म के इस गाने के लिए अनुष्का ने कुछ खास स्टेप्स कोरियोग्राफ किए हैं.
अनुष्का ने वरुण के अपडेट पर चुटकी लेते हुए कहा - "किसी भी इवेंट में वरुण को डांस करने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए मैंने टीम से कहा कि मुझे वरुण के साथ प्रमोशन के दौरान साथ डांस करना ही पड़ेगा. इससे अच्छा है कि मैं वो स्टेप इसमें शामिल करवा लूं जिसे करने में मुझे कोई दिक्कत ना हो."