इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम ने खूब धमाल मचाया. बेंगलुरू में हुए इस इवेंट के दौरान भुवन बाम ने अपने करियर और शोज के बारे में बात की. मॉडरेटर सौरभ द्विवेदी संग बातचीत में भुवन ने क्या कहा आइए बताएं.
ताजा खबर का सीजन 2 कब आएगा?
ताजा खबर के नए सीजन में क्या आएगा? भुवन ने कहा कि ये सीजन में, हमने फैमिली शो बनाया है. सीजन 2, सीजन 1 से बड़ा है. मेरे हिसाब से बेहतर है. सीजन 1 थोड़ा हल्का था, लेकिन सीजन 2 में बहुत कुछ है. सीजन 1 में हम जनता को यूनिवर्स से रूबरू करवाना चाहते थे. सीजन 2 में जावेद जाफरी सर भी हैं. वो विलेन का रोल कर रहे हैं. उनके साथ काम करने में मजा ही आ गया.
उन्होंने आगे तकेशीज कास्ल में वॉयस एक्टिंग करने पर बात की. भुवन ने बताया कि तकेशीज कास्ल करना डरावना रहा. जावेद सर के काम में पैर डालना बहुत मुश्किल है. अब आलम ऐसा हो गया है कि कुछ भी लिखने से पहले अप्रूवल लेने होते हैं. जापान से परमिशन ली, एक एपिसोड एक घंटे का था और वॉयस ओवर वाला शो इतना लंबा कौन देखेगा, तो उन्हें छोटा किया गया.
भुवन ने गाए गाने
ताजा खबर के सीजन 2 के गाने भी भुवन बाम ने गाए. उन्होंने पहली बार माया का भोगी गाना मंच पर गाया. रेस्टोरेंट में गिटार लेकर गाना गाते थे भुवन. उन्होंने कहा कि मैं 22 साल का था उस वक्त. मुझे बिना लीरिक्स गाने की आदत थी. मेरे दादा मास्टर टेकनीशियन थे इंडियन एयरलाइंस थे. वो कतर वगैरह जाते थे और वहां से मन्ना डे, राजेश खन्ना के गानों के हिट्स कैसेट लाते थे. वो पूरा दिन मेरे घर पर चलते रहते थे. मुझे उनका एक-एक अंतरा याद है.
ढिंढोरा का सीजन 2 कब आएगा?
भुवन के एक और हिट शो ढिंढोरा को लेकर भी सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि ढिंढोरा का सीजन 2 कब आएगा? सच कड़वा होता है और पड़ोसी हमेशा... मैं कह रहा हूं कि सच बताऊं तो अभी मैं ढिंढोरा के चार एपिसोड लिख चुका हूं. 27 सितंबर को जब ताजा खबर का सीजन 2 आ जाएगा तब मैं ठीक से घुस पाऊंगा उसमें. सीजन 1 के खत्म होते ही हमने ढिंढोरा के सीजन 2 की तैयारी शुरू कर दी थी. मेरी मुलाकात उदित जी से भी उस दौरान हो गई थी. टीटू मामा पर ये शो है और उदित नारायण ने उन्हें अपनी आवाज दी है उन्हें. वो गाना बहुत ही एक्सक्लूसिव है और मैं उसे अभी नहीं सुना सकता हूं. लेकिन दो साल पहले मैंने उदित जी के साथ गाना रिकॉर्ड किया था ढिंढोरा शो के लिए.
ओबामा-शाहरुख से मिले भुवन
एक्टर से पूछा गया कि वो कौन से जाबड़टोप किस्म के लोग जिनसे आप मिले हो. भुवन बाम ने बताया कि ओबामा जी आए थे दिल्ली टाउन हॉल, वो तब प्रेसिडेंट नहीं थे. लेकिन उनका औरा वैसा ही है. मुझे वहां जाने का सौभाग्य मिला था. मुझे उनसे हाथ मिलाने का मौका मिला. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या करते हो तो मैंने कहा यूट्यूब बनाता हूं. कैरेक्टर करता हूं 15-16. वो थोड़ा हैरान होंगे फिर आगे बढ़ गए. बस इतनी सी मुलाकात थी.
आगे उन्होंने शाहरुख खान संग अपनी मुलाकात पर बात की. उन्होंने कहा कि राजा के बारे में क्या बोलें अब. सर से मिला था मैं टीटू टाइम्स किया था पहली बार. उसके कुछ महीनों के बाद प्लस माइनस सीरीज मेरी रिलीज हुई थी. मुझे फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था उसके लिए. तब उन्होंने बोला था भुवन बाम बेस्ट टैलेंट ऑफ इंडिया. वो पल टीवी पर चला था. मैंने उसका जिफ बनाकर अपने फोन में रखा हुआ था.
इसके बाद भुवन को रैपर स्नूप डॉग से मिलने का मौका भी मिला. उन्होंने इस बारे में बताया कि मेरी पहली ट्रिप थी, यूट्यूब ने मुझे कहा कि अमेरिका जाना है तुम्हें. मैंने कहा कि घर पर वजन पढ़ेगा. वहां पर यूट्यूब और गूगल के इम्पलोई थे. मुझे वहां जाकर बात करनी थी कि कैसे मैं गूगल पिक्सेल से वीडियो बनाने के लिए बारे में. मुझे नहीं पता था कि स्नूप डॉग भी पैनल में मेरे साथ हैं. इसके आगे भुवन ने बताया कि स्नूप ने आकर उनसे कैसे मुलाकात और बातचीत की. और कैसे वो बहुत चिल इंसान हैं.
नशे से दूर रहते हैं भुवन बाम
नशे करने पे चर्चा हुई तो एक्टर ने कहा कि लाइफ का नशा है. कोई भी चीज इतनी मत करो कि जिंदगी उसी में चली जाए. 8वीं में मैंने पहली बार शराब पी थी और पीकर सो गया. मैं खुद को गाली दे रहा था, क्योंकि मेरा गला जल रहा था. मैं बहुत क्यूरियस था. लाइफ में अब एक हैक आ गया है. इंडस्ट्री में सबको चाहिए कि आप सोशलाज करें. अगर आपके हाथ में ड्रिंक नहीं है तो आपको बच्चा समझते हैं लोग, बुरा मान लेते हैं. तो अब मैंने ये करना शुरू किया है कि मैं लेता हूं कांच के ग्लास में रेड बुल. पूरी रात उसे लेकर घूमता हूं. लोगों की बकवास भी सुन लेता हूं और फिर होश मे भी रहता हूं.
क्यों खोला प्रोडक्शन हाउस?
क्यों खोला खुद का प्रोडक्शन हाउस? इसके जवाब में भुवन ने कहा कि मुझे भी फिल्म करनी है. दूसरे के साथ काम करना है. खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने का मतलब ये था कि कोई उल्लू न बनाए मुझे. लोग बनाते हैं उल्लू आपको, घोटाले होते हैं. अगर मुझे कोई सीरीज पसंद आ जाती है. मैं डायरेक्टर को मैसेज कर देता हूं सीधा कि हम कुछ छोटा-सा शो बना रहा हूं क्या आप साथ में बनाना चाहते हैं. मैं अच्छे डायरेक्टर के साथ काम करना चाहता हूं. राजकुमार हिरानी सर के साथ, अनुराग (कश्यप) सर के साथ. मुझे सब एक्सप्लोर करना है लाइफ में. जब जिसका रोल आा जाए. कोई शर्म नहीं है मुझे ऑडिशन करने में.
इसके बाद भुवन ने स्टेज से नीचे उतरकर ऑडियंस में बैठे अपने फैंस से मुलाकात और बात की. उन्होंने फैंस का प्यार पाने के साथ-साथ उनके सवालों के जवाब भी दिए. जाते-जाते भुवन ने सभी को अच्छे से रहने और गाड़ी ध्यान से चलाने का मैसेज भी दिया. उनके फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था.