scorecardresearch
 

माइंड रॉक्स: परिवारवाद पर बहस में बोले संबित पात्रा- पोस्टर चिपकाकर अध्यक्ष बने अमित शाह

इंडिया टुडे के माइंड रॉक्स कार्यक्रम में बीजेपी, कांग्रेस और आप के प्रवक्ताओं में परिवारवाद के मुद्दे पर तीखी बहस हुई. तीनों पार्टी के नेताओं ने बहस में अपनी-अपनी राय रखी और पार्टी के स्टैंड का बचाव किया.

Advertisement
X
माइंड रॉक्स प्रोग्राम में मंच पर पार्टियों के प्रवक्ता
माइंड रॉक्स प्रोग्राम में मंच पर पार्टियों के प्रवक्ता

Advertisement

दिल्ली में शनिवार को इंडिया टुडे के माइंड रॉक्स कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हुआ. अंतरिक्ष बैंड की प्रस्तुति के बाद मंच पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जुटे. बीजेपी की ओर से संबित पात्रा, कांग्रेस से प्रियंका चतुर्वेदी और AAP से राघव चड्ढा ने अनपी-अपनी पार्टी की कमान संभाली. राजनीति में परिवारवाद पर तीनों में तीखी बहस हुई. बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि रात-रात भर सड़कों पर पोस्टर चिपका कर अमित शाह ने राजनीतिक सफर तया किया है. 

बहस की शुरुआत 'राजनीति में युवाओं की भागीदारी' से हुई. इस पर तीनों पार्टियों के प्रवक्ताओं की एकसुर में राय रही कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है. पात्रा ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में बीजेपी को जिताने में युवाओं का सबसे बड़ा रोल था. कांग्रेस प्रवक्ता चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से युवाओं के लिए काम करती रही है और युवाओं से राजनीति में आने के लिए अपील करती है. आप के प्रवक्ता चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में आप इसलिए जीती क्योंकि उसे युवाओं का साथ मिला.

Advertisement

इसके बाद बहस राजनीति में परिवारवाद के मुद्दे पर हुई. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी पर एक परिवार का कब्जा है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस को परिवारवाद से जोड़ना ठीक नहीं क्योंकि यह जनादेश का अपमान है जो अबतक कांग्रेस को मिलता रहा है.

AAP प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि राजनीति में एलीट क्लास का दबदबा ठीक नहीं. सभी वर्ग के लोगों को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने किसी खास पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन इतना जरूर कहा कि देश की कई पार्टियां हैं जिनपर एक परिवार का कब्जा है और यह ट्रेंड ठीक नहीं.

परिवारवाद पर अपनी पार्टी का रुख साफ करते हुए बीजेपी प्रवक्ता पात्रा ने कहा कि उनके अध्यक्ष अमित शाह ऐसे अध्यक्ष नहीं बने हैं बल्कि पोस्टर चिपकाकर पार्टी में बड़े पद तक का सफर तय किया है. पात्रा ने कहा कि शाह की मां लेई बनाती थीं और अमित शाह रात भर पार्टी का पोस्टर चिपकाते थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस पार्टी के संविधान में लिखा है-पीछे से लात. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी से कई नेता जुड़े लेकिन उन्हें बाहर निकाल दिया गया. इस पर राघव चड्ढा ने कड़ा ऐतराज जताया.

Advertisement
Advertisement