scorecardresearch
 

शाहरुख खान से इम्प्रेस हैं चेतन भगत, सुनाया किस्सा, बोले- उनके संस्कार कमाल के हैं

चेतन भगत से पूछा गया कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रजनीकांत में से उन्हें कौन पसंद है. उन्होंने कहा कि क्योंकि वो शाहरुख खान से पर्सनली मिले हैं तो उनका नाम लेंगे. चेतन ने कहा कि एक इंसान के रूप में शाहरुख खान बेहतरीन हैं.

Advertisement
X
राजदीप सरदेसाई, चेतन भगत (क्रेडिट: अरुण ठाकुर / इंडिया टुडे)
राजदीप सरदेसाई, चेतन भगत (क्रेडिट: अरुण ठाकुर / इंडिया टुडे)

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में चेतन भगत ने धमाल किया. बेंगलुरू में हुए इस इवेंट के पहले मेहमान चेतन भगत थे. भारत के सफल लेखकों में से एक चेतन ने अपने करियर, किताबों और जिंदगी के बारे में यहां बातचीत की. अपने सेशन के रैपिड फायर राउंड के दौरान उन्होंने मॉडरेटर राजदीप सरदेसाई को बताया कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है.

Advertisement

शाहरुख क्यों हैं चेतन के फेवरेट?

चेतन भगत से पूछा गया कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रजनीकांत में से उन्हें कौन पसंद है. उन्होंने कहा कि क्योंकि वो शाहरुख खान से पर्सनली मिले हैं तो उनका नाम लेंगे. चेतन ने कहा कि एक इंसान के रूप में शाहरुख खान बेहतरीन हैं. वो बोले कि मैं शाहरुख के घर गया हूं, मैंने उनके साथ कोई फिल्म नहीं की. लेकिन काम के सिलसिले में मैं उनसे मिलने गया है. मैं बहुत एक्टर्स संग काम कर चुका हूं कि लेकिन शाहरुख अकेले हैं जो मुझे सी ऑफ करने मेरी गाड़ी तक आए थे.

उन्होंने आगे बताया कि मैं अपनी मां को उनकी फिल्म 'ओम शांति ओम' की शूटिंग पर लेकर गया था. उन्होंने देखा था कि मेरी मां बूढ़ी हैं. शॉट खत्म होने के बाद उन्होंने मेरी मां को खड़े देखा और किसी ने ये नहीं सोचा था पर वो हमारे पास आए और उन्होंने कुर्सी उठाकर मेरी मां को बैठने के लिए दी. तो शाहरुख खान ऐसे इंसान हैं. इसलिए मैं उनका नाम ले रहा हूं.

Advertisement

पॉलिटिक्स पर लिखेंगे किताब

इसके आगे चेतन भगन ने बताया कि उन्हें क्रिकेट, बॉलीवुड, पॉलिटिक्स में से क्या पसंद हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए पॉलिटिक्स बेस्ट है. मुझे वो देखना पसंद है. मैं बहुत स्पोर्ट्स नहीं देख सकता. आप 10 मिनट में किसी खिलाड़ी से प्रेरित हो सकते हो. ये जो फैनपंती करते रहते हो न ये बेवकूफी है. पॉलिटिक्स करना बहुत मुश्किल है. मुझे वो पसंद है. चुनाव के नतीजे और वर्ल्ड कप में से मैं चुनाव के नतीजे देखूंगा. वो मुझे अच्छा लगता है.

सेशन के दौरान चेतन भगत ने ऑडियंस के सवालों के जवाब भी दिए. उनसे पूछा गया कि क्या कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर जैसी चीजों पर कभी किताब लिखेंगे? इसपर चेतन ने कहा कि मुझे खुद ही नहीं पता है. किसी को नहीं पता है कि क्या हो रहा है वहां पर. देश में बहुत दिक्कतें हैं. मैं जरूर ऐसी कहानी लिखूंगा. लेकिन मैं ज्यादातर वो चीजें लिखता हूं जिनसे मैं रेजोनेट कर पाता हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं एक इंसान की कहानी पर लिख पाऊंगा. लेकिन मैं जरूर कुछ पॉलिटिक्स और समाज के बारे में लिखूंगा.

इसके अलावा चेतन भगत ने सफलता को लेकर बात की. उनसे पूछा गया कि सफलता के लिए आप फैंस को क्या एक सलाह देंगे. चेतन ने कहा कि उद्देश्य और अनुशासन की जिंदगी जीना बहुत जरूरी है. किताब लिखना मेरे लिए सबसे मुश्किल है. डिसिप्लिन बहुत जरूरी है. लगे रहो बस. और अनुशासन से सब करो.

Live TV

Advertisement
Advertisement