scorecardresearch
 

क्या कभी ऑनस्क्रीन किस करना लगा मुश्किल? मानवी-सयानी ने बताया एक्सपीरियंस

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जब भी बेहतरीन वेब सीरीज की बात आती है तब फोर मोर शॉट्स का नाम आना लाजिमी है. फोर मोर शॉट्स उन कुछ चुनिंदा वेब सीरीज में गिनी जाती हैं जो ना सिर्फ वुमन सेंट्रिक हैं

Advertisement
X
मानवी गागरू और सयानी गुप्ता
मानवी गागरू और सयानी गुप्ता

Advertisement

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जब भी बेहतरीन वेब सीरीज की बात आती है तब फोर मोर शॉट्स का नाम आना लाजिमी है. फोर मोर शॉट्स उन कुछ चुनिंदा वेब सीरीज में गिनी जाती हैं जो ना सिर्फ वुमन सेंट्रिक हैं, बल्कि सभी के रोल भी दमदार और कहानी को आगे बढ़ाने वाले लगते हैं. उस सीरीज की सफलता के पीछे कई कारण है. सीरीज का बोल्ड कंटेंट भी सुर्खियों में रहता है.

इंडिया टुडे ई माइंड रॉक्स में फोर मोर शॉट्स फेम सयानी गुप्ता और मानवी गागरू आईं से पूछा गया कि क्या ऑनस्क्रीन किसिंग सीन करना मुश्किल या अजीब होता है, इस पर दोनों के जवाब एकदम अलग थे.

किसिंग सीन्स करने में हुई दिक्कत?

अगर मानवी गागरू की बात करें तो उन्होंने तो इस बात को स्वीकार किया है कि फोर मोर शॉट्स के जरिए उन्होंने पहली बार ऑनस्क्रीन किसिंग सीन किया है. उनकी माने तो पहले सीजन में किसिंग सीन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वो कहती हैं- मैं काफी नर्वस थी, अब मैं पहली बार ऐसे किसिंग सीन कर रही थी, शायद इसलिए. लेकिन सेकेंड सीजन में चीजें थोड़ी आसान हो गईं. मैं लोगों को जान भी गई थी तो ज्यादा सहज महसूस कर रही थी.

Advertisement

इंडस्ट्री में नसीरुद्दीन शाह की राय मानते हैं रणदीप हुड्डा, बोले- बाकी मायने नहीं रखते

कैसे दूर करें तनाव? रणदीप हुड्डा बोले- घर का काम करें, फोन से दूरी बनाएं

अब मानवी के बाद जब सयानी ने भी इस सवाल पर अपने विचार रखे, तो उनका जवाब हैरान करने वाला था. उन्होंने दावा किया कि वैसे तो उन्हें किसिंग सीन करने में कभी दिक्कत नहीं हुई, लेकिन सीजन खत्म होने के बाद कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे एडिटिड वीडियोज शेयर किए गए, जिनके चलते वो थोड़ा परेशान हो गईं. सयानी बताती हैं कि कई बार आधी-अधूरी वीडियोज को शेयर कर गलत मतलब निकाल लिया जाता है. उसकी वजह से काफी असहज महसूस होता है. सयानी के मुताबिक पहले वे किसिंग सीन करने से कभी नहीं डरती थीं, लेकिन अब वे ज्यादा सचेत हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement