scorecardresearch
 

LAC पर ज्यादा जवानों को तैनात करने की जरूरतः डीएस हुड्डा

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा ने कहा कि अगर चीन लड़ाई करने के लिए आता है तो हमें LAC पर मौजूदा टुकड़ियों की दो या तीन गुना ज्यादा जवानों की जरूरत होगी.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा  (फोटो-आजतक)
लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा (फोटो-आजतक)

Advertisement

  • एलएसी पर ज्यादा जवानों को तैनात करने की जरूरत
  • स्थिति चीन के बर्ताव पर निर्भर है कि वह क्या करता है

इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स के मंच पर चीन और भारत के बीच तनाव को लेकर चर्चा की गई. लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत और चीन के बीच तनाव पर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा ने कहा कि विवाद की स्थिति में LAC पर ज्यादा जवानों को तैनात करने की जरूरत है.

पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा ने कहा कि अगर चीन लड़ाई करने के लिए आता है तो हमें LAC पर मौजूदा टुकड़ियों की दो या तीन गुना ज्यादा जवानों की जरूरत होगी. अब स्थिति चीन के बर्ताव पर निर्भर करता है कि वह कैसा बर्ताव करता है.

E-Mindrocks 2020 Live: हर अपडेट यहां पढ़ें...

Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा ने कहा कि चीन से बात करना एक चूनौती है. यह देखना होगा कि दोनों देशों के बीच समझौता कैसे होता है? चीन किस तरह से पीछे हटेगा, यह देखना होगा. हमे देखना होगा कि चीन किस तरह से बर्ताव करता है. हमें यह भी देखना होगा कि क्या चीन शांति व्यवस्था स्थापित करने की सोच के साथ काम करने आ रहा है.

नॉर्दन कमांड संभाल चुके डीएस हुड्डा ने कहा कि एलएसी पर माहौल बदल चुका है. लेकिन अतीत में जिन सिद्धांतों पर हम बात करते थे वो पूरी तरह से बदल चुका है. हम उन्हें (चीन) आसानी से नहीं लेना चाहिए.

सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी, पैंगोंग सो फ्लैशपाइंट पर अब भी चीन की बड़ी तैनाती

वहीं लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) राकेश शर्मा कहा कि चीन ने कई इलाकों में अपनी सेनाएं तैनात की है. यह चीन का गेम प्लान है. हम कह सकते हैं कि चीन की जो चाल है वो उसका गेम प्लान है. भारत को अपने को उसी तरह से तैयार करके रखना है.

राकेश शर्मा ने कहा कि असल बात ये है कि क्या सीमा पर बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती से कड़ा संदेश दे रहे हैं? वायुसेना भी तैनात है. लेकिन मसला है कि हम इस मसला को कैसे हल करते हैं. उन्होंने कहा कि एलएसी पर हमें अपनी तैयारी कड़ी रखनी होगी. उसके साथ ही हमें चीन से डिस्कलेशन की प्रक्रिया में जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement