रैपर और बॉलीवुड सिंगर बादशाह को तो आप सभी जानते हैं, लेकिन उनके जीवन से जुड़े किस्सों को कम ही लोग जानते हैं. बादशाह ने अपने जीवन के कुछ ऐसे ही किस्से बताए हैं इंडिया टुडे के यूथ फेस्ट ई माइंड रॉक्स में. बादशाह ने यहां अपने पहले प्यार से लेकर अपने शानदार करियर तक सब चीजों पर खुलकर बात की.
आज तो बादशाह की लाखों लड़कियां फैन हैं, लेकिन बादशाह को पहला प्यार पांचवी क्लास में हुआ था. बादशाह ने अपने पहले प्यार का नाम तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने ये जरूर बता दिया कि तब वह पांचवीं क्लास में थे जब उन्हें पहली बार प्यार हुआ था. बादशाह ने बताया कि वह रैपर बनने से पहले नौकरी भी किया करते थे और उन्होंने नए रैपर्स को भी यही मैसेज दिया कि जब तक आप खुद को स्थापित न कर लें तो आर्थिक रूप से अपनी मदद करने के लिए नौकरी भी करते रहें.
मैथ्स के टीचर पर लिखा था बादशाह ने पहला रैप, सुनाया मजेदार किस्सा
यो यो हनी सिंह के साथ क्यों हुआ पंगा, बादशाह ने बताई वजह
बादशाह ने रणवीर सिंह को कहा- शुक्रिया
बादशाह ने इसके अलावा बताया कि फिल्म गली बॉय ने भारत में रैप का पैमाना ही बदल दिया है. उन्होंने इस बदलाव के लिए रणवीर सिंह को भी शुक्रिया कहा है क्योंकि इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में थे.
बादशाह का नया गाना भी आ रहा है- Toxic. बादशाह ने इस बारे में भी बताया कि ये गाना एक रिलेशनशिप पर है और उसमें पॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता और रवि नजर आएंगे. बादशाह ने बताया कि अब रिलेशनशिप में प्यार की कमी हो गई है, लेकिन मैंने इसमें कुछ अलग तरीके से एक्सपेरिमेंट भी किया है.