scorecardresearch
 

माइंड रॉक्स: अखिलेश बोले- नाले से पकौड़े बनाने को नहीं कह सकता

अखिलेश यादव ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बात की और मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया.

Advertisement
X
माइंड रॉक्स में अखिलेश यादव
माइंड रॉक्स में अखिलेश यादव

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में शिरकत की. यहां उन्होंने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला किया और कहा कि उनकी सरकार काम करने के अलावा बाकी सारे काम कर रही है.

अखिलेश ने इंडिया टुडे के एडिटोरियल डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ बातचीत में कहा कि अब पढ़े-लिखे लोग जागरूक हो गए हैं. मैं इन लोगों से ऐसी बात नहीं करूंगा कि अगर आपको पकौड़े बनाने हैं तो नाली में पाइप लगा लें. उन्होंने रोजगार के सवाल पर मौजूदा मुख्यमंत्री को घेरा.

अखिलेश ने कहा कि योगी जी काम नहीं कर रहे हैं, वह लोगों को यह बता रहे हैं कि गन्ना बोने से डायबिटीज हो जाएगी. वह कह रहे हैं कि बंदर परेशान कर रहे हैं तो हनुमान चालीसा पढ़ें.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'यह सरकार बच्चों को ऑक्सीजन नहीं दे सकी , यह सरकार बच्चों की मौत की जिम्मेदार है. सरकार काम करेगी तो हम उसे नहीं घेरेंगे. बीजेपी एक सड़क बता दे, जो इन्होंने हमसे अच्छी बनाई हो. इतने बड़े देश के पीएम केवल 9 किमी सड़क का उद्घाटन करते हैं.'

दूसरे राज्यों में बीजेपी की लगातार जीत के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश से आते हैं और केवल वहीं की बात करेंगे. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के चुनाव के नतीजे देखिए. यहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने इलाके में हार गए. बीजेपी ने जहां अपनी प्रयोगशाला में इंसान को इंसान से लड़ाया, वहीं ये हार गए. ये कहते हैं कि एमएसपी दे रहे हैं, बताएं कि आलू और मक्के के लिए एमएसपी कहां है . इन्होंने नौकरियां भी नहीं दी और छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले लैपटॉप बंद कर दिए.'

उन्होंने जाति की राजनीति करने के सवाल पर कहा कि बीजेपी ने कहा था कि मुख्यमंत्री हर जाति के बनेंगे. लेकिन राज्य के  उपमुख्यमंत्री जो विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अपने आपको मुख्यमंत्री समझ रहे थे, वह आज तक उपमुख्यमंत्री बनकर ही रह गए. अखिलेश ने सवाल किया कि आज लिस्ट क्यों नहीं निकाली जा रही है कि राज्य में कितने डीएम और कितने एसपी किस जाति के हैं.

Advertisement

उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि राज्य में आज मर्डर या रेप नहीं हो रहे हैं क्या? कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार मार दिए जा रहे हैं, उनके घर में चोरी हो रही है.

इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों के अपने आप सरेंडर करने के सवाल पर कहा कि राज्य में गलत तरीके से एनकाउंटर किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में इतनी घटनाएं हो रही हैं.

सपा नेता ने कहा कि हमारी कमी यह रही कि हम अच्छे से मार्केटिंग नहीं कर पाए , इसलिए टीवी पर नहीं दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी का पिछला विधानसभा चुनाव सांप्रदायिकता के साथ लड़ा गया था. बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि हिंदुओं की मौत पर कुछ नहीं होता है, मुस्लिमों की मौत पर 50 लाख की मदद की जाती है. उन्होंने कहा कि अब वह बीजेपी का फॉर्मूला समझ गए हैं और अब वे बीजेपी को मुद्दों से भटकने नहीं देंगे.

Advertisement
Advertisement