scorecardresearch
 

'...सोचा क्यों न खुद ही न्यूज बन जाऊं', ओवैसी के MP ने बताया कैसे राजनीति में आए

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने राजनीति में अपनी एंट्री की दिलचस्प कहानी युवाओं को इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के प्लेटफॉर्म पर सुनाई. साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश तभी बढ़ेगा जब पढ़े लिखे लोग राजनीति में आएंगे.

Advertisement
X
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील (फोटो-आजतक)
AIMIM सांसद इम्तियाज जलील (फोटो-आजतक)

Advertisement

  • 24 साल पत्रकारिता करने के बाद राजनीति में आए इम्तियाज जलील
  • 12 साल पुराने केस में शरद पवार से पूछताछ पर उठाए सवाल

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने राजनीति में अपनी एंट्री की दिलचस्प कहानी युवाओं को इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के प्लेटफॉर्म पर सुनाई. साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश तभी बढ़ेगा जब पढ़े-लिखे लोग राजनीति में आएंगे. उन्होंने कहा कि असल ताकत संसद पहुंचे नेताओं के हाथ में होती है. इसलिए 24 साल पत्रकारिता करने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने का मन बनाया. इम्तियाज जलील ने कहा कि वे चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग राजनीति में आए. उन्होंने कहा कि समाज में गलत इसलिए हो रहा है क्योंकि अच्छे लोग राजनीति में नहीं आ रहे हैं.

सांसद इम्तियाज जलील ने राजनीति में आने की दिलचस्प कहानी सुनाते हुए कहा कि उन्होंने 24 साल पत्रकारिता की, लेकिन 24 साल के बाद उनका अनुभव ये था कि राजनीति में शक्ति सत्ता के हाथ में होती है और ये सत्ता नेताओं के हाथ में होती है. सांसद जलील ने कहा, "अगर आप सिस्टम को बदलना चाहते हैं तो आपको सिस्टम का हिस्सा होना पड़ेगा, इसलिए एक दिन मैंने तय किया कि क्यों खबरों के पीछे भागूं, खुद मैं ही खबर क्यों न बनूं और इसी सोच के साथ मैंने राजनीति में उतरने की सोची."

Advertisement

एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि चुनाव से मात्र एक महीना पहले वे अपने होमटाउन औरंगाबाद गए. यहां पर उन्होंने देखा कि आपराधिक प्रवृति के लोग अलग अलग पार्टियों से टिकट लेना चाह रहे थे. इस बात पर उन्होंने पत्रकार मित्रों से बात की. उन्होंने कहा कि एक दिन वे एक ढाबा में बैठे थे और अपने दोस्त को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वे राजनीति में क्यों नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि उनके सलाह से उनके मित्र चिढ़ गए और उन्हें कहा कि वे राजनीति में क्यों नही आ रहे हैं.

इम्तियाज जलील ने उस रात को उन्होंने इस विषय पर गंभीरता से सोचा कि वे दूसरों को राजनीति में उतरने की सलाह क्यों दे रहे हैं. खुद राजनीति में क्यों नहीं आ रहे हैं. अगली सुबह उन्होंने अपनी मां से कहा कि वे राजनीति में आना चाहते हैं. बेटे के विचार सुनकर उनकी मां चौक गईं और कहा कि उन्हें अपने परिवार के साथ जाकर छुट्टियां बितानी चाहिए. लेकिन जलील अपने इरादे के पक्के थे. उस दौरान चुनाव में मात्र 22 दिन बचे हुए थे. उन्होंने कहा कि इन 22 दिनों में उन्होंने 22 घंटे तक मेहनत की और शानदार वोटों से चुनाव जीते.

शरद पवार और राज ठाकरे पर ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि शरद पवार को जिस घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है वो 2007 का मामला है, लेकिन उन्हें अब बुलाया जा रहा है. जलील ने कहा कि 12 साल पुराने केस में शरद पवार पर आज कार्रवाई क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि वे राज ठाकरे की राजनीति से इत्तेफाक नहीं रखते हैं लेकिन उनपर 10 साल पुराने केस में पूछताछ की जा रही है. जबकि बीजेपी 2014 से 2019 तक पूरे पांच साल सत्ता में रही. उन्होंने कहा कि राजनीति में आज कोई विचारधारा नहीं बची है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में अभी युवाओं के बीच लोकप्रिय इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में फिल्म, राजनीति, खेल से जुड़ी युवा हस्तियां युवाओं के बीच अपने अनुभव बांट रहे हैं.

Advertisement
Advertisement