इंडिया टुडे ग्रुप देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार (29 जून) को मध्य प्रदेश में 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के रविंद्र नाट्य गृह (Ravindra Natya Grah) में होगा. जिसमें राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.
शनिवार को दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में देश से जुड़े तमाम बड़े मुद्दों पर अपने-अपने क्षेत्र की नामी हस्तियों के साथ चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम सुबह 10:50 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इंडिया टुडे के मंच पर माइंड रॉक्स कार्यक्रम में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई दिग्गज अपने विचार साझा करेंगे.
कार्यक्रम का विवरण
सुबह 10:50 से 11 बजे तक- माइंड रॉक्स: व्हाई इंदौर
वक्ता- राज चेंगप्पा, इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग)
सुबह 11 बजे से 11:30 तक- म्यूजिक नॉज नो बाउंड्रिज
वक्ता- जुबिन नौटियाल (सिंगर)
सुबह 11:30 से 12 बजे तक- यूथ एंड पॉलिटिक्स: एक्सपीरियंस vs यंग एनर्जी
वक्ता- तुलसी सिलावट ( मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री)
जितेंद्र पटवारी (मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री)
दिव्याराज सिंह (सिरमौर के विधायक)
राम दांगोरे (खंडवा विधायक)
सचिन यादव (मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री)
12 बजे से 12:30 बजे तक- व्हाई डांस इज दा सॉल ऑफ माई लाइफ
वक्ता- टेरेंस लुईस (डांसर और कोरियोग्राफर)
दोपहर 12:30 से 1 बजे तक- इंदौर्स स्वीटहार्ट टेल्स ऑल
वक्ता- अभिनेत्री अंकिता लोखंडे
दोपहर 1 बजे से 1:30 तक- हाऊ टू चेज यॉर ड्रीम्स?
वक्ता- आनंद कुमार ( गणितज्ञ और सुपर30 के मेंटर)
13:30 बजे से 2:15 बजे तक लंच
2:15 से 2:45 बजे तक- हाऊ टू बी एन एंटरप्रेन्योर: फाइव इजी स्टेप्स टू सक्सेज
वक्ता- कपिल कर्दा (सह-संस्थापक और सीटीओ, इंजीनियर मास्टर सॉल्यूशंस)
अक्षय चौहान ( महाकाल स्टोर्स के संस्थापक)
गौरव राणा ( कैलिप्सो के संस्थापक)
आरती अग्रवाल (एनेक्जी टेक्नोलॉजी की संस्थापक)
2:45 से 3:15 बजे तक- स्माल टाउन: बिग ड्रीम्स
वक्ता- ममता शर्मा (सिंगर)
15:15 से 15:45 बजे तक- मेकिंग मैन आउट ऑफ बॉयज
वक्ता- ब्रिगेडियर बसंत के पंवार ( काउंटर टेररिज्म एंड जंगल वारफेयर कॉलेज के निदेशक)
15:45 से 16:15 बजे तक- द टियर्स बिहाइंड द सक्सेज
वक्ता- वर्षा वर्मन (2014 के एशियन गेम्स की महिला डबल ट्रैप टीम स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता)
मेघा परमार ( माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मप्र की पहली महिला पर्वतारोही)
भावना दहरिया ( माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मप्र की दूसरी महिला पर्वतारोही)
16:15 से 16:45 बजे तक- व्हाट इट टेक्स टू बी द स्टूडेंट ऑफ द ईयर
वक्ता- अभिनेत्री अनन्या पांडे
16:45 से 5 बजे तक- टी/कॉफी ब्रेक
शाम 5 से 6 बजे तक- यंग स्टेट, यूथफुल विजन: ड्रिमिंग ऑफ टूमॉरो
वक्ता- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!