मध्य प्रदेश के इंदौर में इंडिया टुडे ग्रुप के 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने तमाम सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं से बदला लेने की बात को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. सरकारी अधिकारी को पीटने के आरोप में जेल में बंद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे अकाश विजयवर्गीय के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें उनके किए की सजा मिली है.
आकाश विजयवर्गीय के जेल में होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो घटना घटी, ऐसे में क्या आप चाहते हैं कि वो यहां पर मंच पर बैठते. अकाश विजयवर्गीय ने जो किया उसकी सजा उन्हें मिली है. पुलिस कानून के मुताबिक अपना काम कर रही है. कैबिनेट सहयोगियों के साथ रिश्ता पर बोले कि मंत्रियों को प्रेरित करने से सरकार चलती है. मेरे मंत्रिमंडल के साथियों से अच्छे रिश्ते हैं. कैबिनेट में यूथ को जगह दिए जाने पर उन्होंने कहा कि युवाओं में नई सोच है, इसलिए उन्हें मौका दिया है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब भी डिस्ट्रिक मैजिस्ट्रेट को कलेक्टर बोला जाता है. यह नाम ब्रिटिश काल में दिया गया था और उनका काम राजस्व वसूलना होता था, लेकिन अब उनका काम बदल चुका है. हम व्यवस्था में परिवर्तन करने आए हैं. किसी एक एग्जाम को पास करके आने वाले अधिकारी को एक ही जगह नहीं बने रहना चाहिए. अफसरों के तबादलों पर कमलनाथ ने कहा कि मेरा लक्ष्य था सबको मौका मिले ताकि सब अपनी क्षमता का उपयोग करें. सरकार की रेटिंग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी रेटिंग जनता करेगी. इतने कम दिनों में हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया है. पंद्रह साल में यदि जनता ने उन्हें (बीजेपी) रिजेक्ट कर दिया तो साफ है कि लोग बदलाव चाहते हैं.
संसदीय चुनाव में मिली हार पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने हमें नकारा ये मुझे स्वीकार है. मैंने हार की जिम्मेदार ली. ये चुनाव राज्य के विषय पर नहीं था. हम स्वीकार करते हैं कि हम अपनी बात जनता तक नहीं पहुंचा पाए. इसे हम स्वीकार करते हैं. बीजेपी के पास एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं और रहा ये राष्ट्रभक्त की बात करते हैं. हमारा जो चुनावी तंत्र था वो बीजेपी से कमजोर था. हम जनता तक संदेश नहीं पहुंचा पाए.
कमलनाथ ने कहा कि जब मैं लोकसभा में था तो ऐसा भी समय था जब बीजेपी के पास 2 सीट थी. बीजेपी का गुब्बारा सालभर में पंचर हो जाएगा. सरकार के खतरे के सवाल पर सीएम ने कहा कि हमने बहुमत साबित कर दी. स्पीकर और डिप्टी स्पीकर में ये (बीजेपी) हारे. मैं कहता हूं कि आप बयानबाजी क्यों करते हैं? आप सरकार गिराएं. इस्तीफे की जिम्मेदारी के सवाल पर सीएम ने कहा कि जब मुझसे पूछा गया तो मैंने बताया. ये चुनाव राज्य के विषय पर नहीं था. इस वजह से सीएम पद से इस्तीफा नहीं दे सकता.
For latest update on mobile SMS