इंडिया टुडे ग्रुप देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार 15 सितंबर को 'माइंड रॉक्स' नाम का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन ऑडोटोरियम में किया जाएगा.
शनिवार को दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में देश से जुड़े तमाम बड़े मुद्दों पर अपने-अपने क्षेत्र की नामी हस्तियों के साथ चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाली हस्तियों का स्वागत भाषण इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट कली पुरी करेंगी.
कार्यक्रम का पूर्ण विवरण
सुबह 10 बजे 10.25 बजेः ओपनिंग कंसर्ट
अंतरिक्ष रॉक बैंड की प्रस्तुति
सुबह 10:25 से 10:30 बजेः स्वागत भाषण
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट कली पुरी
सुबह 10:30 से 11:00 बजेः जनरल इलेक्शन 2019: व्हाई पॉलिटिक्स मैटर्समुख्य वक्ता
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा
कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी
सुबह 11 से 11:30 बजेः ब्रॉडकास्टिंग योर माइंडः हाउ टू विन द इंटरनेट
वक्ता- भुवन बाम, यू ट्यूबर
सुबह 11:30 से 12:00 बजेः एआई एंड यूएसः लर्निंग टू लिव विद टेक्नोलॉजी
वक्ता- इंफोसिस के को-फाउंडर कृष गोपालकृष्णन
दोपहर 12 से 12:30 बजेः व्हेन ऑनलाइन मीट्स ऑफलाइनः इंडियाज न्यू एज कंज्यूमर
वक्ता- मिन्तरा और जबोंग के सीईओ अनंत नारायण
दोपहर 12:30 से 1 बजेः स्टैंडिंग आउट फ्रॉम द क्राउडः इट्स कॉल्ड टैलेंट
वक्ता- अभिनेत्री राधिका आप्टे
दोपहर 1:00 से 1:30 बजेः यूपी वर्सेज कुरुक्षेत्रः हू विल विन महा भारत?
वक्ता- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
दोपहर 1:30 से 2:30 तक लंच
दोपहर 2:30 से 2:35 तकः गलगोटिया यूनिवर्सिटी की ओर से प्रस्तुति
दोपहर 2:35 से 3:00 तकः मूवीज दैट मैटरः बीइंग माई आउन हीरो
वक्ता- अभिनेत्री तापसी पन्नू
दोपहर 3:00 से 3:30 तकः बीजेपी वर्सेज विपक्षः हिट विकेट ऑर परफेक्ट स्कोर?
वक्ता- बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
दोपहर 3:30 से 4:00 तकः मेड इन इंडिया सिनेमाः वेवींग ग्रेट स्टोरीज
मुख्य वक्ता- अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा
शाम 4:00 से 4:30 तकः ट ट्रबल विद जॉब्सः टू मेनी पीपुल, टू फ्यू स्किल्स
वक्ता- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
शाम 4:30 से 5:00 तकः स्ट्रेचिंग द एक्टिंग मस्ल्सः जब वी मेट ए स्टार
वक्ता- अभिनेता शाहिद कपूर
शाम 5:00 से 5:30 तकः रेडी, स्टेडी, एमः द गोल्ड रश
मुख्य वक्ता- मनिका बत्रा (टेबल टेनिस)
लक्ष्य सेन (बैडमिंटन खिलाड़ी)
मेहुली घोष (निशानेबाज)
जयदीप कर्माकर (निजी कोच और मेहुली घोष के मेंटर)
दुती चंद (धाविका)
शाम 5:30 से 6:00 तकः ट्विंकल टोइस एंड फ्लाइंग फिस्ट्सः ग्रोविंग अप इन बॉलीवुड
वक्ता- टाइगर श्रॉफ
शाम 6:00 से 6:30 तकः देसी बीट्सः पंजाबी स्टाइल
वक्ता- परमीश वर्मा
शाम 6:30 से 7:00 तकः म्यूजिक ऑन स्पीडः रोलिंग विद द न्यू
वक्ता- रफ्तार (रैपर)