इंडिया टुडे के 'माइंड रॉक्स' इवेंट में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया कि आज का युवा मंत्री और नेता कैसे बन सकता है, इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि आज के दौर में युवाओं के लिए काफी अवसर हैं. पीएम मोदी ने तो लालकिले से ऐलान किया था कि हम एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाएंगे, जिनके राजनीतिक परिवारों से कोई कनेक्शन नहीं है. इसके लिए हमारे पास प्रॉपर प्लान है.
जिन युवाओं के परिवार का कोई सदस्य पॉलिटिक्स में नहीं हैं, उनके लिए राजनीति में आना कितना आसान है? इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां आप अपनी पार्टी बना सकते हैं. निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में मैंने देखा है कि संसद में युवा सांसदों की संख्या बढ़ी है और यह लगातार बढ़ रही है. ये देखकर खुशी होती है.
किरेन रिजिजू ने कहा कि हम युवाओं के लिए अवसर पैदा कर रहे हैं. मैं अपनी पार्टी की ओर से कहता हूं कि आप आइए, हमारी पार्टी के दरवाजे आपके लिए खुले हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के लिए कैंडिडेट का चयन करने के लिए सबसे बड़ी चुनौती जीत की संभावना को लेकर होती है. उन्होंने कहा कि अगर युवा ऐसी पिच तैयार करें कि वह युवा कैंडिडेट को ही वोट देंगे तो निश्चित ही राजनीतिक पार्टियां युवाओं को मौके देंगी.
बीजेपी युवाओं को कैसे आकर्षित करती है? इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि मुझे लगता है कि हर सरकार के लिए किसी भी योजना को लागू करने से पहले ये चुनौतीपूर्ण होता है कि उसमें कितना रोजगार उत्पन्न होगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट के हर फैसले में ये सुनिश्चित किया जाता है कि क्या सरकार की अमुक योजना से रोजगार से अवसर पैदा होंगे और यह समाज के कमजोर वर्गों को कितना लाभ पहुंचाएगी. रोजगार बेहद महत्वपूर्ण पहलू है. हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में युवाओं के लिए अनेक अवसर पैदा किए हैं, जैसे स्टार्टअप्स, स्टैंडअप्स. इतना ही नहीं, भारत इस क्षेत्र में दुनियाभर में अग्रणी है.
कई लोगों का मानना है कि युवाओं के लिए स्टार्टअप बिल्ड करना आसान नहीं है? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य काफी ब्राइट है. हमें दुनियाभर से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. आने वाले समय में हम काफी नौकरियां और काफी अवसर पैदा करने वाली कंट्री बनेंगे.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट अब आइसोलेटेड प्लेस नहीं रहा है. वहां देशभर से सैलानी पहुंचते हैं. नॉर्थ ईस्ट के लिए बेहतरीन रेलवे कनेक्टिविटी है. लोग फ्लाइट्स से भी आते हैं. पिछले 10 साल में ऩॉर्थ ईस्ट न सिर्फ भारत के लिए पसंदीदा स्थल बना है, बल्कि पूरे विश्व के लोग वहां पहुंच रहे हैं.
भारत में खेलों की स्थिति को लेकर भी किरेन रिजिजू ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि मेरे लिए स्पोर्ट्स एक पैशन है. मैं जब खेल मंत्री बना तब खिलाड़ियों से कहता था कि आप लोग सिर्फ पार्टिसिपेट करने के लिए ही ओलंपिक या एशियन गेम्स में न जाएं, बल्कि वहां जीतने के लिए जाएं.
क्या भारत 2036 में ओलंपिक गेम्स का आयोजन करेगा? इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी पहले ही ऐलान कर चुके हैं भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम का आयोजन करेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जब कॉलेज में था तो बेस्ट एथलीट था. मैं फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस खेला करता था. मैं ऑलराउंडर था.