scorecardresearch
 

जानें- कौन हैं सुपंडी, जिसका किरदार निभाना चाहते हैं वरुण धवन

ये है वो कार्टून कैरेक्टर जिसका किरदार फिल्मों में निभाना चाहते हैं वरुण धवन... 

Advertisement
X
वरुण धवन, सुपंडी
वरुण धवन, सुपंडी

Advertisement

इंडिया टुडे 'माइंड रॉक्स' 2018 में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने शिरकत की. यहां वरुण ने कहा कि वह टिंकल कॉमिक्स का किरदार सुपंडी निभाना पसंद करेंगे. ये उन्हें भारतीय संदर्भ के काफी करीब लगता है. साथ ही उन्होंने बताया ये कैरेक्टर मुझे काफी पसंद है.

आइए जानते हैं सुपंडी के बारे में...

- सुपंडी एक कार्टून कैरेक्टर है. जिसकी कॉमिक्स एक दौर में लोग खूब पढ़ा करते थे.

- टिंकल कॉमिक्स का किरदार सुपंडी 1983 में लॉन्च हुआ था.

- ये एक बेहद ही मजेदार कार्टून करैक्टर है जो अपनी मस्ती में रहता है और सभी का मनोरंजन करता है.

- सुपंडी का ये करैक्टर मैगजीन के रचनाकारों के द्वारा नहीं बनाया गया था.

- ये करैक्टर त्रिची पी. वरदराजन द्वारा भेजे गए 3 कहानियों में से पैदा हुआ था.

Advertisement

- जिसके बाद टिंकल स्टूडियो कॉमिक्स का फॉर्मेट तैयार किया गया. जिसमें सुपंडी का किरदार का चित्रण सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में से एक राम वेयरकर ने किया था.

- सुंपडी का किरदार मूर्ख दिखाया गया था, लेकिन वह अपने स्वामी के प्रति एक वफादार नौकर था.

- अपनी मूर्खता और अज्ञानता के उसे कही भी नौकरी मिलती थी.

- राम वेयरकर ने फरवरी 2003 में अपनी मृत्यु तक सुपंडी के कैरेक्टर का चित्रण किया था, जिसके बाद फिर उनकी बेटी करने लगी.

- सुपंडी का किरदार तमिल लोक कथा चरित्र पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement