scorecardresearch
 

Mind Rocks18: एक जैसे अभिनय से उब जाते हैं लोग, नयापन जरूरी

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में शनिवार को शाहिद कपूर ने बेबाकी से बातचीत की. शाहिद ने सिनेमा के कंटेंट में बदलाव होते रहने की बात कही. उन्होंने कहा, "एक जैसे अभिनय से लोग ऊब जाते हैं. इसलिए नयापन जरूरी है." सिनेमा में नए-नए विषयों पर फिल्में बनाने को अच्छा संकेत माना. शाहिद अपने करियर में कई तरह की भूमिका कर चुके हैं. अब "बत्ती गुल और मीटर चालू" में एक अलग भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में शनिवार को शाहिद कपूर ने बेबाकी से बातचीत की. शाहिद ने सिनेमा के कंटेंट में बदलाव होते रहने की बात कही. उन्होंने कहा, "एक जैसे अभिनय से लोग ऊब जाते हैं. इसलिए नयापन जरूरी है." सिनेमा में नए-नए विषयों पर फिल्में बनाने को अच्छा संकेत माना. शाहिद अपने करियर में कई तरह की भूमिका कर चुके हैं. अब "बत्ती गुल और मीटर चालू" में एक अलग भूमिका निभाते नजर आएंगे.

बातचीत के दौरान अभिनेताओं की फिटनेस से जुड़े एक सवाल पर शाहिद ने कहा, "फिट दिखाना जरूरी है. लेकिन वही सबकुछ नहीं है. हालांकि अब सबकुछ वही होता जा रहा है."

माइंड रॉक्स में शाहिद कपूर के सत्र को अंजना ओम कश्यप ने मॉडरेट किया. इस दौरान अंजना ने शाहिद से सवाल पूछा- डांसर या एक्टर, कौन डोमिनेंट करता है शाहिद को? शाहिद ने जवाब दिया- "डांसिंग मेरा पहला प्यार है." इसके बाद ऑडियंस से बातचीत करते हुए शाहिद ने कहा, "अभी आप लोगों को चाहिए कि मैं नाचूं."

Advertisement

"वास्तव में मेरा सच्चा प्यार एक्टिंग है. ये मेरे दिल के बेहद करीब है. क्योंकि यह खुद को तलाश करने का मौक़ा देता है. ये मुझे अलग-अलग कैरेक्टर निभाने का मौका देता है. मुझे खुद को व्यक्त करने का मौका देता है. तो डांसिंग मेरा प्यार जरूर है, लेकिन एक्टिंग मेरा क्रश है."

इसके बाद ऑडियंस के लिए शाहिद ने "साड़ी के फॉल सा कभी मैच किया रे" पर जोरदार डांस भी किया.

Advertisement
Advertisement