scorecardresearch
 

Mind Rocks18: शराब छुई, दोस्तों को पिलाई, लेकिन कभी होठों से नहीं लगाई: शाहिद

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में शाहिद कपूर ने शिरकत की. उन्होंने कई दिलचस्प सवालों जवाब दिए. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में शाहिद कपूर ने शिरकत की. उन्होंने कई दिलचस्प सवालों जवाब दिए. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया.

शाहिद कपूर के बारे में दर्शकों से पूछा गया कि उड़ता पंजाब में उनका किरदार बेहद मुश्क‍िल क्याें था?  एक फैन ने जवाब दिया कि यह इसलिए क्योंकि शाहिद कपूर शराब नहीं पीते. शहिद ने कहा, "मैंने शराब छुई है, दोस्तों को पिलाई है, लेकिन कभी अपने होंठों से नहीं लगाई. उन्होंने उड़ता पंजाब में अपने किरदार के बारे में कहा कि हम जो समस्या है, उस पर बात करना चाहते थे. मैं अकसर पंजाब जाता रहता हूं, वहां के लोग काफी खूबसूरत हैं. साथ ही कल्चर भी. इसके साथ ही वहां के युवाओं के साथ जो समस्या है, हमने उन पर बात की.

शाहिद ने बताया कि उन्होंने टॉमी सिंह का किरदार निभाने के लिए उन लोगों को ऑब्जर्व किया जो शराब पीते हैं. उनका किरदार शराब का आदी होने क साथ-साथ कॉकीन का एडिक्ट भी है.

Advertisement

शाहिद ने अकसर विवादों में आने के सवाल पर कहा कि हम ऐसे समय में हैं, जब लोगों को खुद को एक्सप्रेस करने की आजादी है. कोई कुछ भी बोल सकता है. मेरे लिए फैन्स का नजरिया मायने रखता है, इसके लिए अलावा कुछ नहीं.

Advertisement
Advertisement