इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में शाहिद कपूर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज उजागर किए. शाहिद ने अपनी फिल्में, विवाद और निजी जिंदगी पर बात की. साथ ही उन्होंने फैन्स को सक्सेस मंत्र भी दिया.
शाहिद ने बताया कि सिनेमा और दर्शक दोनों बहुत तेजी से बदल रहे हैं. इसलिए आपको खुद को नए सिरे से तैयार करना जरूरी है. यही एक मात्र रास्ता है लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिके रहने का. खुद में नयापन लाकर ही आप रिलेवेंट रह सकते हैं.
शाहिद ने कहा कि यह आपका काम ही है, जिसके कारण लोग आपको पसंद करते हैं. सफलता और असफलता आते-जाते रहते हैं. लोग बोर हो जाएंगे यदि आप एक ही तरह का काम करते रहें. पिछले पांच सालों में मैंने खुद को एक एक्टर के रूप में रिडिस्कवर किया है. लंबे समय बाद मुझे सही तरह की फिल्में चुनना आया. समय के साथ आप बेहतर होते चले जाते हैं.
शाहिद कपूर के बारे में दर्शकों से पूछा गया कि उड़ता पंजाब में उनका किरदार बेहद मुश्किल क्याें था? एक फैन ने जवाब दिया कि यह इसलिए क्योंकि शाहिद कपूर शराब नहीं पीते. शहिद ने कहा, "मैंने शराब छुई है, दोस्तों को पिलाई है, लेकिन कभी अपने होंठों से नहीं लगाई. उन्होंने उड़ता पंजाब में अपने किरदार के बारे में कहा कि हम जो समस्या है, उस पर बात करना चाहते थे. मैं अकसर पंजाब जाता रहता हूं, वहां के लोग काफी खूबसूरत हैं. साथ ही कल्चर भी. इसके साथ ही वहां के युवाओं के साथ जो समस्या है, हमने उन पर बात की.