मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को आयोजित इंडिया टुडे ग्रुप के 'माइंड रॉक्स' कार्यक्रम में कई शख्सियतों ने शिरकत की. कार्यक्रम के दूसरे सेशन 'यूथ एंड पॉलिटिक्स: एक्सपीरियंस vs यंग एनर्जी' में कमलनाथ सरकार के तीन मंत्रियों के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के दो विधायकों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव अपनी राय जाहिर की. इसके अलावा सिरमौर के विधायक दिव्याराज सिंह और खंडवा के विधायक राम दांगोरे भी मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन 'आजतक' के एक्जिक्यूटिव एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) सईद अंसारी ने किया.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि उनकी सरकार राज्य में राइट टू हेल्थ यानी स्वास्थ्य अधिकार को लेकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अनुभव और युवा शक्ति को जोड़ने का प्रयास कर रहा है. ये अधिकार हमारे वचनपत्र में था. इस योजना को लेकर हम विचार कर रहे हैं. जिस दिन प्रदेश में ये योजना लागू होगी उससे 1 करोड़ 80 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. जो व्यक्ति इलाज के लिए आता है उसे समय पर डॉक्टर मिले, ये हमारा प्रयास है.
वहीं कृषि मंत्री सचिन यादव कहा कि आज हमारे सामने कई चुनौतियां हैं. लेकिन इसके साथ हमारे पास मौके भी हैं. हमें ये मानना पड़ेगा कि आज कृषि के प्रति युवाओं की जो सोच है, उसे बदलनी होगी. कोई माता पिता नहीं चाहता है कि उसे किसी कठिनाई का सामना करना पड़े. हमारे पास कई युवाओं के उदाहरण हैं जो अच्छी नौकरियां छोड़कर कृषि की तरफ आए हैं. हमें नई तकनीक को अपनाना होगा. युवाओं को प्रोत्साहित करना होगा.
For latest update on mobile SMS
उच्च शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि वह राज्य में स्पोर्ट्स को आगे ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसके लिए वह इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है. मंत्री ने यह भी दावा किया कि कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश खेल के मामले में शीर्ष के तीन राज्यों में शामिल होगा.
सिरमौर के बीजेपी विधायक दिव्याराज सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी कांग्रेस से थे, लेकिन मैं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से प्रभावित हुआ था. उनके काम मुझे पसंद आए थे. इस वजह से मैं बीजेपी से जुड़ा. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो हर किसी को मौका देती है. इसे देखकर मैं बीजेपी से जुड़ा और देश के लिए कुछ काम कर पाऊंगा.