इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स के मंच से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर हमला बोला. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि भाजपा वाले नीतीश चाचा को मजा चखाने लगे हैं.
तेजस्वी ने कहा, 'हमारे बिहार के पलटू चाचा को लालू जी ने ही सीएम बनाने का काम किया था. अब वह चोर दरवाजे से सीएम बने हैं. मैं तो बचपन से ही काफी अवेयर रहा हूं.' उन्होंने नीतीश के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश जी ने चार साल में चार सरकारें दी हैं, ऐसे में वो बिहार के लिए काम क्या करेंगे.
तेजस्वी ने कहा, 'हमारे पापा कहते हैं कि नीतीश जी के पेट में दांत है. अगर वो वापस हमारे साथ आए तो इसकी क्या गारंटी है कि वह वापस पलटी नहीं मारेंगे. हमें सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि नीतीश जी का बीजेपी में मन नहीं लग रहा है, क्योंकि बीजेपी वाले उन्हें मजा चखा रहे हैं.'
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश चाचा ने 2012 में बीजेपी को धोखा दिया था. इसीलिए अब बीजेपी वाले उन्हें मजा चखा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नीतीश जी जहां भी रहेंगे, नैया डूबाने का काम करेंगे. मोदी जी ने कहा था कि नीतीश जी का डीएनए खराब है, मोदी जी बताएं कि क्या अब नीतीश जी का डीएनए सही हो गया.'
एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी को हराने के लिए महागठबंधन की जरूरत नहीं है. देश की जनता उन्हें हराएगी. उन्होंने कहा, 'मीडिया को एनडीए का नाम लेना चाहिए, मोदी का अकेले नाम क्यों लेते हैं. समय आने पर हमारे उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी. मनमोहन सिंह को कौन जानता था, उन्होंने मोदी जी से अच्छा काम किया. इकॉनोमी, जीडीपी को सुधारा और मोदी जी ने उसे गिरा दिया.'