scorecardresearch
 

हेमा कमेटी रिपोर्ट पर बोलीं एक्ट्रेस Shraddha Srinath- सेट पर नहीं सेट के बाहर फील करती हूं अनसेफ

'इंडिया टुडे माइंड रॉक्स' में बॉलीवुड, म्यूजिक और साउथ सिनेमा के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इवेंट में साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ भी मेहमान बनीं, जहां उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की और बताया कि वो कितना सेफ फील करती हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा श्रीनाथ
श्रद्धा श्रीनाथ

'इंडिया टुडे माइंड रॉक्स' में बॉलीवुड, म्यूजिक और साउथ सिनेमा के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इवेंट में साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ भी मेहमान बनीं, जहां उन्होंने 'द आर्ट ऑफ एक्टिंग इन मल्टीपल लैंग्वेज' पर बात की और अपनी राय खुलकर सामने रखी. 

Advertisement

हेमा कमेटी रिपोर्ट पर क्या बोलीं श्रद्धा?

हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने बाद साउथ इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. श्रद्धा श्रीनाथ ने भी इंड्स्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बातचीत की. एक्ट्रेस बोलीं- मुझे अपने वर्किंग स्पेस में अनसेफ फील नहीं होता, बल्कि बाहर अनसेफ फील होता है. जैसे पार्टी से बाहर निकलते वक्त, अगर ड्राइवर नॉनस्टॉप मुझे चेकाउट करता है तब. बहुत कम एक्ट्रेसेस और फीमेल टेक्नीशियन सेफ फील करती हैं. कई बार आपको पता नहीं होता कि किससे क्या बात करनी है. 

एक्ट्रेस आगे बोलीं- मैं लकी रही हूं. मैंने कभी ये चीजें एक्सपीरियंस नहीं की हैं. लेकिन कई बार चीजें होती हैं. कई बार सेट्स पर प्रॉपर टायलेट नहीं होतीं, जो बहुत बेसिक चीज है. लेकिन टाइम बदल रहा है. ऐसे लोगों की जरूरत है, जो ये चीजें सुनें. 

Advertisement

साउथ सिनेमा में कैसी रही जर्नी?

साउथ फिल्मों में अपनी ग्रोथ और जर्नी पर एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी जर्नी हमेशा से अच्छी रही है. एक्ट्रेस बोलीं- मैं टिपिकल हीरोइन मटेरियल नहीं हूं. मेरा इंस्टा बायो भी यही है कि मैं एक्ट्रेस हूं हीरोइन नहीं. मतलब यही है कि हीरोइन से ज्यादा एक्टर के पास एक्टिंग में ऑफर करने के लिए बहुत कुछ होता है. मेरा मानना है कि एक्ट्रेस में लुक्स के साथ टैलेंट भी मायने रखता है. मैं अपनी कड़ी मेहनत से यहां तक पहुंची हूं. कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मेरी जर्नी की जहां तक बात है तो ये काफी चैलेंजिंग रही है. 

'मैं काम को लेकर बहुत सेल्फिश हूं, मैं कम में राजी नहीं होती हूं, मैं किरदार में बहुत कुछ देखती हूं, क्योंकि मैं सिर्फ एक्टिंग ही कर सकती हूं. सही रोल चुनने के लिए मैं खुद पर बहुत प्रेशर डालती हूं. मुझे लगता है कि मैं इससे ज्यादा कर सकती थी. मैं सोचती हूं कि साल में मैं 10 फिल्में कर सकती थी. लेकिन मैंने 3 की, लेकिन उन फिल्मों के किरदार में देने को बहुत कुछ होता है. मैं अपनी जॉब के साथ जस्टिस करना चाहती हूं. मैं अपने काम को ग्रांटेड नहीं लेती.'

साउथ फिल्मों का लोगों में क्यों बढ़ रहा क्रेज?

Advertisement

साउथ फिल्मों के बढ़ते क्रेज पर बात करते हुए श्रद्धा ने कहा- बॉलीवुड के नजरिए से देखें तो साउथ सिनेमा बहुत एक्जोटिक लगता है, क्योंकि लैंग्वेज न समझ पाने की वजह से भी लोगों का इंटरेस्ट बढ़ जाता है कि-ओह...ये क्या कह रहा है?  साउथ फिल्में जो हम बना रहे हैं वो बहुत अमेजिंग हैं. लेकिन मुझे कोरियन फिल्में भी काफी पसंद हैं. मैं कोरियन कॉन्टेंट देखना काफी एन्जॉय करती हूं. कई बार में उन्हें कॉपी करती हूं. उनकी लैंग्वेज सीखने की कोशिश करती हूं. ठीक उसी तरह साउथ फिल्मों को लेकर भी क्रेज है.

साउथ सिनेमा की कई फिल्में जड़ों से जुड़ी होती हैं, जैंसे कांतारा, पुष्पा. मुझे लगता है कि साउथ फिल्मों में का उनकी रूट्स से जुड़े होना, उनकी सादगी लोगों को अट्रैक्ट करती है. लोगों को ये काफी इंटरेस्टिंग लगती हैं. 
 

श्रद्धा ने की लॉ की पढ़ाई फिर एक्टिंग में क्यों बनाया करियर?

बता दें कि श्रद्धा श्रीनाथ एक्टर होने के साथ एक वकील भी हैं. वो लॉ की पढ़ाई कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि लॉयर से एक्टर बनने के बारे में उन्होंने कैसे सोचा और करियर कैसे स्विच किया? श्रद्धा बोलीं- इंडस्ट्री एक बहुत अलग फील्ड है. यहां सक्सेस का कोई फॉर्मूला नहीं है. तो पेरेंट्स कैसे आसानी से अपने बच्चों को इस फील्ड में भेज सकते हैं. लेकिन मेरे पेरेंट्स काफी सपोर्टिव रहे हैं. मैं उनके पास गई और मैंने कहा कि मैं एक्टर बनना चाहती हूं. मैं लॉ क्विट कर रही हूं. मैंने उनसे पूछा नहीं, बल्कि उन्हें अपना फैसला बताया. 

Advertisement

मुझे पता था कि अगर चीजें नहीं चलीं तो मैं डेस्क जॉब पर वापस जा सकती हूं, लेकिन अब मुझे पता है कि कम से कम मैंने ट्राई किया. सच कहूं तो मैं अच्छी लॉयर नहीं थी. मुझे 3 साल में एहसास हो गया था. हालांकि, मैं स्मार्ट किड थी मैंने एग्जाम क्लियर किए. या तो आप दिल से खुश हो सकते हो या फिर खुश होने का नाटक कर सकते हो. मैं वकालत में खुश होने की एक्टिंग कर रही थी. लेकिन मेरा असली जॉय एक्टिंग में ही था. इसलिए मैंने स्विच किया. 
 

आलिया भट्ट संग काम करना चाहती हैं श्रद्धा

श्रद्धा से पूछ गया कि वो किस एक्टर और एक्ट्रेस संग आगे काम करना चाहती हैं? इसपर एक्ट्रेस बोलीं- मैं पार्वती नायर और आलिया भट्ट संग काम करने चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि एक्टर-एक्ट्रेस की साथ में बहुत फिल्में बनती हैं, लेकिन वो ऐसी ज्यादा फिल्में चाहती हैं, जो फीमेल फ्रेंडशिप, फीमल रोड ट्रिप पर बेस्ड हों.

वहीं, फेवरेट हीरो के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा- मैं काफी लालची हूं. मैं किसी एक का नाम नहीं लेना चाहती. मैं सभी के साथ काम करना चाहती हूं.  

'सादगी से जीना है पसंद'

अपने लाइफस्टाइल पर एक्ट्रेस बोलीं- 'मेरे पापा आर्मी से हैं. मैंने बहुत मिडिल क्लास लाइफ जी है. मुझे चीजों को दोबारा यूज करने की आदत है. मैं अब एक्टर हूं, पब्लिक के बीच रहती हूं. लेकिन अभी भी कपड़ों को रिपीट करना मेरे लिए काफी नॉर्मल है. हम 2024 में जी रहे हैं, जहां लाइफ तेजी से आगे बढ़ रही है, इसलिए फ्लाइट लेनी पड़ती है. लेकिन कई बार मुझे ट्रेन से ट्रैवल करने का मन होता है.' 

Advertisement

'यू टर्न' फिल्म से बदली किस्मत

बता दें कि श्रद्धा श्रीनाथ साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. श्रद्धा ने साल 2015 में मलायलम फिल्म 'कोहिनूर' से एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें फेम साल 2016 में आई कन्नड़ सुपरनेचुर थ्रिलर फिल्म 'यू टर्न' से मिली थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. श्रद्धा श्रीनाथ कई सुपरहिट तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement