scorecardresearch
 

Mind Rocks: सेना की बेइज्जती करते हैं RSS के लोग- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि उस संगठन के बुलावे पर क्यों जाएंगे जो देश तोड़ने की बात करता है. उन्होंने आरएसएस को सेना का अपमान करने वाला संगठन बताया.

Advertisement
X
माइंड रॉक्स प्रोग्राम में तेजस्वी यादव
माइंड रॉक्स प्रोग्राम में तेजस्वी यादव

Advertisement

इंडिया टुडे के माइंड रॉक्स कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. उन्होंने अपनी पार्टी के अलावा बीजेपी की राजनीति पर भी बात की. उनकी बातों में सबसे ज्यादा तल्खी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर दिखी. तेजस्वी ने कहा, जो संस्था सेना की बेइज्जती करती रही हो, उसके न्योते पर क्या जाना.

तेजस्वी ने कहा, आरएसएस के लोग सेना की बेइज्जती करते हैं. कहते हैं कि तीन महीने में हमारे लोग तैयार हो जाएंगे. तो ये जाते क्यों नहीं हैं सीमा पर. तेजस्वी यादव का बयान इस संदर्भ में था कि आरएसएस के लोग अक्सर यह कहते सुने जाते हैं कि जंग के वक्त अगर जरूरत पड़ी तो संघ के कार्यकर्ता सीमा पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं.

बीजेपी पर आरक्षण हटाने और संविधान बदलने के भी आरोप लगते रहे हैं. इस बारे में तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी के केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि हम संविधान बदलने आए हैं. तो क्या वे आरएसएस के विचार को लागू करने आए हैं. ऐसा संगठन जो आज तक पंजीकृत नहीं है. मोदी जी तो आएंगे-जाएंगे, वह अमृत पीकर नहीं आए हैं.

Advertisement

तेजस्वी को अगर संघ के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिले तो वे जाएंगे? इसके जवाब में राजद नेता ने कहा कि आरएसएस वाले हमें बुलाएंगे तो हम नहीं जाएंगे. जो देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं, हम उसमें क्यों जाएं.

एक सवाल यह पूछा गया कि भावी आम चुनाव में अगर महागठबंधन बनता है, तो मोदी के जबाव में कौन खड़ा होगा. इस पर तेजस्वी ने कहा, लोगों को झूठ बोलने वाला चेहरा पसंद नहीं है. सरकार चलाने के लिए नीति, नियम और नीयत होनी चाहिए, जो मोदी जी में नहीं है. मोदी जी अकेले तो हैं नहीं, उन्होंने 40 पार्टियों से गठबंधन दिया है. हम मोदी के खिलाफ नहीं हैं, हम आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ हैं. जो देश में जहर फैलाने का काम करती है, हम उस विचारधारा के खिलाफ हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा, मोदी जी को हराने के लिए महागठबंधन की जरूरत नहीं है. देश की जनता उन्हें हराएगी. एनडीए का नाम लेना चाहिए, मोदी का अकेले नाम क्यों लेते हैं. समय पर हमारे उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी, मनमोहन सिंह को कौन जानता था, उन्होंने मोदी जी से अच्छा काम किया. इकॉनोमी, जीडीपी को सुधारा और मोदी जी ने उसे गिरा दिया.

Advertisement
Advertisement