scorecardresearch
 

Mind Rocks18: कोई मुझे करीना कपूर कहे तो यह कॉम्प्लीमेंट है: टाइगर

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में टाइगर श्रॉफ ने शिरकत की. टाइगर ने कई मजेदार बातें फैन्स के साथ शेयर कीं. इस सत्र का संचालन सुशांत मेहता ने किया.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2018 में टाइगर श्रॉफ ने शिरकत की. टाइगर ने कई मजेदार बातें फैन्स के साथ शेयर कीं. इस सत्र का संचालन सुशांत मेहता ने किया.

टाइगर ने बताया कि जब वे पांच साल के थे, तब उन्होंने माइकल जैक्सन का थ्र‍िलर एलबम देखा था. उसी समय से वे माइकल के फैन हैं. टाइगर ने इवेंट के दौरान अपने सिक्स पैक एब्स दिखाए, वहीं मून वॉक स्टेप्स भी करके दिखाया.

टाइगर से पूछा गया कि जब उन्हें आप्त्त‍िजनक कमेंट मिलते थे, कभी उनकी तुलना लड़कियों से होती थी या अन्य टिप्पणी की जाती थीं, तो वे इसे कैसे लेते थे, टाइगर ने कहा  " लोग मेरे बारे में कहते थे कि गोरा चिट्टा ये लड़का कैसे एक्टर बन सकता है. लेकिन मैं इसे लेकर परेशान नहीं हुआ. कोई मुझे करीना कपूर कहे तो मैं इसे एक बड़े कॉम्प्लीमेंट के रूप में देखता हूं."

Advertisement

टाइगर ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वे मेरी दोस्त हैं और दोस्त से भी ज्यादा हैं. बता दें कि टाइगर अपनी अगली फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम करने वाले हैं. उनकी तुलना बॉडी और फिटनेस के मामले में अकसर ऋतिक से होती है. इस पर टाइगर ने कहा कि आज में जो कुछ भी हूं, वह सिर्फ ऋतिक के कारण हूं. उनके साथ काम करना बड़ी बात है."

Advertisement
Advertisement