इंडिया टुडे के यूथ फेस्ट ई माइंड रॉक्स में रैपर बादशाह ने शिरकत की और अपना जिंदगी के कई अनुभव साझा किए. बादशाह ने अपने जीवन में कड़ी संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया है. बादशाह ने अपने करियर की शुरुआत हनी सिंह के साथ की थी. आज दोनों को पूरा देश जानता है, लेकिन अब दोनों साथ नजर नहीं आते हैं. बादशाह से जब पूछा गया कि हनी सिंह से उनके रास्ते क्यों अलग हो गए तो उन्होंने कहा, 'जब यंग होते हैं थोड़े से अलग होते हैं. विचारधारा का अंतर होता है बाकि तो कुछ नहीं होता. हनी सिंह का काम करने का अलग तरीका था और मेरा अलग तरीका था.