इंडिया टुडे ग्रुप ने देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए आज यानि शनिवार 15 सितंबर को 'माइंड रॉक्स' नाम का कार्यक्रम आयोजन किया है. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन ऑडिटोरियम में किया गया है. इस कार्यक्रम में देश से जुड़े तमाम बड़े मुद्दों पर अपने-अपने क्षेत्र की नामी हस्तियों के साथ चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई. कार्यक्रम में इंडिया टुडे समूह के एडिटोरियल डायरेक्टर राहुल कंवल ने स्वागत भाषण दिया. देेखें- पूरा वीडियो. India Today Mind Rocks: Rahul Kanwal delivered Welcome SpeechThe biggest superstars, youth icons, political leaders and inspirational personalities talk candidly at India's biggest youth summit - India Today Mind Rocks 2018, on 15th September, 2018 at the Indoor Weightlifting Auditorium, Jawaharlal Nehru Stadium in New Delhi. Rahul Kanwal, Editorial Director of INDIA TODAY Group, delivered the welcome speech in the program.