क्या है इंडिया टुडे माइंड रॉक्स समिट (India Today Mind rocks 2019) . इसके बारे में बता रहे हैं इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग) राज चेंगप्पा (Raj Chengappa). कार्यक्रम की शुरुआत राज चेंगप्पा के संबोधन से हो रही है. उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इंदौर सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है. मैं यहां भारत के भविष्य को देख रहा हूं. हर किसी का सपना होता है कुछ बड़ा करने का. मेरा बेटा भी है मैं उसको बताता हूं तुम देश के भविष्य हो.