scorecardresearch
 
Advertisement

माइंड रॉक्स 2019: आनंद कुमार बोले-मेरे छात्र मेरे अधूरे सपने को पूरा कर रहे हैं

माइंड रॉक्स 2019: आनंद कुमार बोले-मेरे छात्र मेरे अधूरे सपने को पूरा कर रहे हैं

हाऊ टू चेज यॉर ड्रीम्स सत्र में सुपर30 के मेंटर आनंद कुमार शिरकत की.  आनंद कुमार अब तक 450 बच्चों का आईआईटी में दाखिला करवा चुके हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे गरीब परिवार से हैं. आनंद कुमार ने कहा कि गणित में मेरी रुचि थी. विदेश से मुझे बुलावा भी आया था लेकिन पैसे के चक्कर में मैं नहीं जा पाया. इस दौरान पिताजी का भी निधन हो गया. खर्चा निकालने के लिए मैं और मेरा भाई पापड़ बेचते थे. भाई के विचार से ही मैंने सुपर 30 की शुरुआत की. आजतक मैंने एक रुपये चंदा नहीं लिया.

Advertisement
Advertisement