मेकिंग मैन आउट ऑफ बॉयज सत्र में ब्रिगेडियर बसंत के पंवार पहुंचे. ब्रिगेडियर बसंत के पंवार काउंटर टेररिज्म एंड जंगल वारफेयर कॉलेज के निदेशक हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह इंदौर में ही जन्मे. साल 1949 में उनका जन्म हुआ. ब्रिगेडियर बसंत 32 हजार कमांडोज को ट्रेनिंग दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि लड़ाई के लिए फिट होना जरूरी है. दिमाग से फिट होना चाहिए. भावनाओं को नियंत्रण में रखना चाहिए. अपनी मदद हमें खुद करना होगा. हर चीज का मुकाबला करने का जज्बा होना चाहिए.