सिंगर जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) मंच पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने 'गजब का है दिन' गाने से कार्यक्रम से शुरुआत की. गाने के बाद जुबिन अपने जिंदगी के बार में बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एमबीए किया. मैंने जिंदगी में बहुत कुछ ट्राई किया. आखिरी एक घंटे सोने से पहले जो होता है उसमें मैं अकेले गिटार पर गाने बजाया करता था. उसी की वजह से मैं आज यहां हूं. जिंदगी कुछ तो बता मेरा पसंदीदा गाना है.