बिग ड्रीम्स सत्र में सिंगर ममता शर्मा पहुंचीं. 'मुन्नी बदनाम हुई' सुपरहिट गाने को ममता शर्मा ने ही गाया है. माइंड रॉक्स के मंच ने ममता अपने जीवन के संघर्ष से जुड़ी कई बाते बताईं. ममता ने बताया, 'आप जिंदगी में जो भी सपना देखें वो सपना पूरा होता है.' उन्होंने कहा कि ये हकीकत है कि जो सपना आप देखते हैं वो पूरा हो सकता है. ममता ने कहा, 'आपको ये जान कर बहुत हंसी आएगी कि मैं शुरुआत में लता मंगेशकर के गाने नहीं गाया करती थीं. मुझे लगता था कि लता मंगेशकर के गाने बहुत मुश्किल हैं. इसके बाद मैंने आशा जी को सुना, उनके गाने भी मुश्किल थे लेकिन कुछ आसान गाने भी थे.