scorecardresearch
 
Advertisement

माइंड रॉक्स 2019: टेरेंस लुईस ने बताया किस गाने के लिए दीपिका ने बिना मेकअप किया शूट

माइंड रॉक्स 2019: टेरेंस लुईस ने बताया किस गाने के लिए दीपिका ने बिना मेकअप किया शूट

व्हाई डांस इज दा सॉल ऑफ माई लाइफ सत्र में डांसर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस शिरकत की. उन्होंने कहा कि आज डांस को लोग करियर बना रहे हैं. आजकल के माता-पिता चाहते हैं उनके बच्चे टीवी पर आएं. ये गलत है. आपको डांस से प्यार होना चाहिए. पैसे के लिए ना करें. दिल से करें. आप अपने आप सफल हो जाएंगे. कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस अपनी डांसिंग के लिए बहुत फेमस हैं. उनकी कोरियोग्राफी लोगों को बहुत पसंद आती हैं. संजयलीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-राम लीला' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सॉन्ग 'अंग लगा दे' को खूब पसंद किया गया था. इस गाने को टेरेंस लुईस ने ही कोरियोग्राफ किया था. इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'माइंड रॉक्स' 2019 में टेरेंस ने बताया कि इस गाने की शूटिंग कैसे हुई.

Advertisement
Advertisement