इंडिया टुडे माइंडरॉक्स कार्यक्रम में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की धमाकेदार एंट्री हुई. कार्यक्रम के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने लव, कॉलेज लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बच्चों के साथ जमकर डांस भी किया. रिलेशनशिप स्टेट्स और शादी पर बोलते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने कहा कि मैं अभी सिंगल हूं. जब तक शादी का मन नहीं है मत करो. मैं शादी जरूर करूंगा. ये जिंदगी का अहम एक्सपीरियंस है. आइडल पार्टनर पूछे जाने पर सुशांत ने कहा कि ये बहुत गहरी बात है. आपके पैशन मिलने चाहिए. समझना और समझा जाना किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी है. सुशांत के रॉकिंग अवतार को इस वीडियो में देखें. सुशांत का रॉकिंग अवतार, लगाए पुश अप-किया भांगड़ा