scorecardresearch
 
Advertisement

दो करोड़ लोग पकौड़ा बेचेंगे, तो खाएगा कौन-तेजस्वी

दो करोड़ लोग पकौड़ा बेचेंगे, तो खाएगा कौन-तेजस्वी

इंडिया टुडे ग्रुप ने देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए आज यानि शनिवार 15 सितंबर को माइंड रॉक्स नाम का कार्यक्रम आयोजन किया है. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के भारोत्तोलन ऑडिटोरियम में किया गया है. इस कार्यक्रम के 'बीजेपी बनाम विपक्ष: हिट विकेट ऑर परफेक्ट स्कोर' सत्र में बिहार में विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि मैं अकेले मोदी जी को चैलेंज नहीं कर रहा बल्कि जिन लाखों युवाओं को मोदी जी ने धोखा दिया, वे सभी मोदी जी को चैलेंज कर रहे हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.PM modi bluffs youth: TejashwiRJD Leader Tejashwi Yadav says, PM modi bluffs our youth, they will take revenge in election. youth are challenging PM modi on the issue of employment.

RJD Leader Tejashwi Yadav says, PM modi bluffs our youth, they will take revenge in election. youth are challenging PM modi on the issue of employment.

Advertisement
Advertisement