‘पंचायत आज तक’ के पहले सेशन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के बीच गरमागरम बहस हुई. इस सेशन का मुद्दा था किसका होगा राजतिलक?
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने दिग्विजय सिंह को धन्यवाद दिया कि उनके कहने के बाद ही राहुल गांधी को कांग्रेस ने पीएम कैंडिडेट नहीं घोषित किया.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम कैंडिडेट के बीच बहस होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एल के आडवाणी ने 2009 में इसका प्रस्ताव भी रखा था.
मंत्रियों और सांसदों के पार्लियामेंट में उत्पात मचाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसे नेता जो हंगामा मचाते हैं उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह माना कि आज लोगों के जेहन में एक बात बैठ गई है कि संसद में कोई कामकाज नहीं होता.
दिग्विजय सिंह ने चुनाव से पहले मुद्दों पर आधारित चर्चा के लिए आयोजित ‘पंचायत आज तक’ के मंच से कहा जनता सब जानती है और वो बड़े से बड़ा नेता और पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंक सकती है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए चुनावों में जनता ने अपने वोट की ताकत का बखूबी इस्तेमाल किया है.