लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे की संभावना और प्रासंगिकता कितनी है और इसकी धुरी क्या है, इस पर बात करने गुरुवार को 'पंचायत आज तक' कार्यक्रम में पहुंचे जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव. संसद में मिर्ची स्प्रे फेंके जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि देश के 66 साल के इतिहास में ऐसी कोई दूसरी घटना नहीं याद आती. जो हुआ, वह लोकशाही पर ऐसी चोट है. मैं प्रधानमंत्री जी के पास गया था. सब मंत्री आ गए थे. मैंने उनसे कहा. हम जब 11 सांसद निकाल सकते हैं. ये सर्वोच्च अदालत से भी बड़ी अदालत है. इन पर ऐसा एक्शन होना चाहिए.
शरद यादव ने कहा कि हम लोकतंत्र बचाएंगे. 2014 में आपने जो बताया. उसके आगे भी जो कोशिश होगी. हमने संघर्ष किया. जब इंदिरा जी ने छह साल की संसद की, तब हमने इस्तीफा दे दिया. ये दृश्य बार बार देखने पड़ेंगे. बुद्ध ने कहा है कि व्यक्ति-व्यक्ति नहीं बनेगा, जगत बनेगा.
शरद यादव ने कहा कि हम फेल हुए हैं, मगर हमें सरकार बनाने में देर नहीं लगती. गरीबी जातियों के अनुसार नीचे आती है. पानी का गुण जाति का गुण है. प्रणव बाबू का हमने क्यों समर्थन किया. 2014 में मेंढक नहीं कुछ और तुलने जा रहा है.
पंचायत आज तक में जेडीयू नेता शरद यादव ने मोदी पर वार किया. उन्होंने कहा कि चाय की चुस्की से सुशासन नहीं आएगा.