आम चुनाव से पहले दिल्ली में सियासत की पंचायत शुरू हो गई है. 'पंचायत आज तक' में सियासत की दुनिया के तमाम दिग्गज जुट गए हैं. कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने सबसे पहले 'पंचायत आज तक' में जुटे मेहमानों का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'भारत और हम, एक और राष्ट्रीय चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं. ये 16वां आम चुनाव है. इस दौरान इंडिया टुडे ग्रुप ने हमेशा कुछ नया, कुछ अलग सकारात्मक करने की कोशिश की है. इस मायने में ये चुनाव हमारे लिए खास हैं.'
अरुण पुरी ने कहा, 'हमने ही सबसे पहले 1980 के दशक में ओपिनियन पोल की शुरुआत की थी और हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि चुनावी भविष्यवाणी में हम सही रहे हैं. एक ब्रॉडकास्टर के रूप में 'आज तक' ने 1998 के आम चुनाव में 'आपका फैसला' नाम से चुनावी नतीजों पर 72 घंटे का लगातार कार्यक्रम पेश किया था. 1999 के चुनाव में जब हम दूरदर्शन के साथ थे, उस वक्त भी हमने हिंदी और अंग्रेजी दोनों में 72 घंटे का लगातार कार्यक्रम प्रस्तुत किया था. 2001 में आजतक के 24 घंटे का न्यूज चैनल बनने के बाद भी सभी चुनावों में इलेक्शन कवरेज में हम सबसे आगे रहे. 2004 के लोकसभा चुनाव में हमने ‘100 घंटे 100 रिपोर्टर’ लांच किया. चुनावों पर ये पहला कार्यक्रम था जब हम 100 घंटे तक लाइव रहे, जब तक कि सरकार का गठन नहीं हो गया. हर चुनाव में कुछ अलग करने की कोशिश हमारे लिए एक परंपरा बन गई है.’
इसके साथ ही अरुण पुरी ने सभी का पंचायत आज तक में स्वागत किया और कहा, ‘मैं आप सभी का एक और चुनावी कवरेज ‘पंचायत आज तक’ में स्वागत करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं. ये चुनाव कई मायनों में खास है. ये पहली बार है जब किसी मौजूदा प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले ही अपने रियायरमेंट की घोषणा कर दी है. ये पहली बार है जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री को मुख्य विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है. ये चुनाव इसलिए भी अहम है कि गांधी परिवार का एक सदस्य फिर से प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल है. साथ ही ये चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले क्षेत्रीय नेता कभी इतने मजबूत नहीं दिखे. इन सबके अलावा अरविंद केजरीवाल एक सनसनीखेज राजनीतिक शख्सियत के रूप में उभरे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय चुनाव में ये भी पहली बार हुआ है कि एक साल पुरानी राजनीतिक पार्टी ने चुनावी दिग्गजों को अपनी रणनीति पर दोबारा सोचने को मजबूर कर दिया. किसी के लिए मिस्टर केजरीवाल खेल खराब करने वाले हैं, तो कई लोगों के लिए वो एक मसीहा हैं. यकीनन ये मुद्दा ‘पंचायत आज तक’ का एक हिस्सा होगा.’ अरुण पुरी ने उम्मीद जताई कि ये चुनावी जंग पार्टियों के बीच मुद्दों पर आधारित होगी.
उन्होंने कहा, ‘आज पूरा दिन हम बड़े विषयों जैसे भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर बात करेंगे. मैं इस मौके पर ये भी कहना चाहूंगा कि दुर्भाग्यवश इन चुनावों में मीडिया पर एक पक्षीय होने या फिर कॉरपोरेट हितों के तहत काम करने के आरोप लग रहे हैं. जैसा कि किसी बड़े नेता ने कहा है कि मीडिया से कोई भी राजनेता खुश नहीं हो सकता, इससे सही बात नहीं कही जा सकती. लेकिन हम इसे गलत अर्थों में नहीं लेंगे क्योंकि मैं जानता हूं कि खबरों की संतुलित और विश्वसनीय कवरेज ही इंडिया टुडे ग्रुप का मकसद रहा है, बिना किसी डर और पक्षपात के.’
उन्होंने आशा जताई कि दिनभर की बातचीत के बाद ‘पंचायत आज तक’ में मौजूद लोग तमाम मुद्दों पर बहुत सारी जानकारी और साफ दृष्टिकोण के साथ लौटेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से चुनाव में वोट डालने की भी अपील की. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि आप यहां से एक जागरुक वोटर के रूप में लौटेंगे. मैं ये भी आशा करता हूं कि चुनाव में आप वोट जरूर करेंगे, जरूर कीजिएगा क्योंकि दुनिया के कई देशों में वोट का अधिकार नहीं है, इसे बेकार न जाने दें.’