scorecardresearch
 

अरुण पुरी की वेलकम स्पीच के साथ 'पंचायत आज तक' का आगाज

देश के राजनीतिक, समसामयिक और ज्‍वलंत मुद्दों पर चर्चा की एक पहल पंचायत आज तक'. इस एक दिवसीय कॉन्‍क्‍लेव में कई राजनेता, नौकरशाह, नीति निर्धारक, मंत्री और सांसद हिस्सा ले रहे हैं. कॉन्क्लेव में कई रोचक सत्र होंगे जिसमें मुद्दों पर बात होगी उनसे जो इनसे सीधे जुड़े हैं या फिर जवाब देने के लिए अधिकृत हैं.

Advertisement
X
पंचायत आज तक
पंचायत आज तक

देश के राजनीतिक, समसामयिक और ज्‍वलंत मुद्दों पर चर्चा की एक पहल पंचायत आज तक'. इस एक दिवसीय कॉन्‍क्‍लेव में कई राजनेता, नौकरशाह, नीति निर्धारक, मंत्री और सांसद हिस्सा ले रहे हैं. कॉन्क्लेव में कई रोचक सत्र होंगे जिसमें मुद्दों पर बात होगी उनसे जो इनसे सीधे जुड़े हैं या फिर जवाब देने के लिए अधिकृत हैं.

Advertisement

जाहिर है चुनाव का इंतजार न सिर्फ राजनीतिक दलों को बल्कि आम जनता को भी है, क्‍योंकि असली ताकत यानी वोट का अधिकार उसी के पास है. लेकिन वोट किसे और क्‍यों? इस सवाल के जवाब के लिए जरूरी है कि देश के उन तमाम मुद्दों पर बात हो जिससे हमारा और आपका सीधा वास्‍ता है.

देश के ऐसे ही राजनीतिक, समसामयिक और ज्‍वलंत मुद्दों पर चर्चा की एक पहल है 'पंचायत आज तक'. गुरुवार 13 फरवरी को आयोजित होने जा रहे इस एक दिवसीय कॉन्‍क्‍लेव में कई राजनेता, नौकरशाह, नीति निर्धारक, मंत्री और सांसद हिस्सा लेंगे. कॉन्क्लेव में कई रोचक सत्र होंगे जिसमें मुद्दों पर बात होगी उनसे जो इनसे सीधे जुड़े हैं या फिर जवाब देने के लिए अधिकृत हैं.

इस कॉन्‍क्‍लेव में एक ओर दिग्विजय सिंह, सुशील कुमार शिंदे, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, लालू प्रसाद यादव, अरुण जेटली, राजू श्रीवास्‍तव, योगेंद्र यादव और कई जानी-मानी शख्सियतें हिस्सा लेंगी तो राजनीति के यूथ ब्रिगेड पर भी सबकी नजर होगी जिसमें आदित्य ठाकरे (नेता, शिवसेना), अनुराग ठाकुर (सांसद, बीजेपी) और सचिन पायलट शामिल हैं.

Advertisement

'पंचायत आज तक' की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement