scorecardresearch
 

राजीव शुक्‍ला ने बीजेपी के पूर्व सीएम को कहा 'चमचा', भड़के शाहनवाज हुसैन

पंचायत आजतक में बीजेपी के शाहनवाज हुसैन की कांग्रेस के राजीव शुक्‍ला के साथ तीखी तकरार हो गई. राजीव शुक्‍ला ने बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार का नाम लिए गए बगैर उन पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की. शुक्‍ला के इतना कहते ही शाहनवाज भड़क गए. इस बहस के दौरान 'आप' नेता आशुतोष भी मंच पर थे.

Advertisement
X
पंचायत आज तक में राजीव शुक्‍ला
पंचायत आज तक में राजीव शुक्‍ला

पंचायत आजतक में बीजेपी के शाहनवाज हुसैन की कांग्रेस के राजीव शुक्‍ला के साथ तीखी तकरार हो गई. राजीव शुक्‍ला ने बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार का नाम लिए गए बगैर उन पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की. शुक्‍ला के इतना कहते ही शाहनवाज भड़क गए. इस बहस के दौरान 'आप' नेता आशुतोष भी मंच पर थे.

Advertisement

राजनीति में भ्रष्‍टाचार के मसले पर हो रही बहस में हिस्‍सा लेते हुए आशुतोष ने कहा कि आम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी 'विनेबिलिटी' की जगह 'प्योरिटी' पर जोर देगी. दूसरी पार्टियों ने शहाबुद्दीन और राजा भैया जैसे लोगों को टिकट दिया है.

वहीं, शाहजवाज हुसैन ने कहा कि बार बार येदियुरप्पा की बात हो रही है. पार्टी ने उन पर इल्जाम लगाते ही उन्‍हें सीएम के पद से हटा दिया. लेकिन, कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को आरोप के बाद भी नहीं हटाया. इस पर राजीव शुक्‍ला ने कहा, 'बीजेपी झूठ बोल रही है. येदियुरप्‍पा के खिलाफ रिपोर्ट आने के दो साल बाद तक सीएम बनाए रखा. फिर येदियुरप्पा के चमचे को सीएम बनाया.'

शुक्‍ला की इस टिप्‍पणी पर शाहनवाज ने ऐतराज जताया, उन्‍होंने कहा, 'संसदीय कार्य मंत्री गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये सही नहीं है. अब मैं कहूं कि राजीव शुक्ला किसके चमचे हैं कौन नहीं जानता तो. ये शब्द ठीक नहीं है.' शाहनवाज ने आगे कहा, 'कांग्रेस दागी नेताओं को हटाने की बात न करे, वर्ना पूरी की पूरी पार्टी ही बदलनी पड़ेगी.'

Advertisement
Advertisement