scorecardresearch
 

Highlights: पंचायत आज तक

राजनीतिक, समसामयिक और ज्‍वलंत मुद्दों पर चर्चा की एक पहल है 'पंचायत आज तक'. इस महामंच का लाइव कवरेज.

Advertisement
X
पंचायत आज तक
पंचायत आज तक

राजनीतिक, समसामयिक और ज्‍वलंत मुद्दों पर चर्चा की एक पहल है 'पंचायत आज तक'. इस महामंच का लाइव कवरेज.

Advertisement

# Highlights 303: अगले चुनाव में कौन जीतेगा ये तो जनता तय करेगी.पर बहस इसी तरह जारी रहेगी.
# Highlights 302: जयराम रमेश ने कहा, गुजरात में ध्रुवीकरण के कारण मुसलमानों का जीतना मुश्किल.
# Highlights 301: अमित शाह ने कहा, ज्यूडिसियल कमिटी के सामने अपना पक्ष रखूंगा.
# Highlights 300: जासूसी कांड पर अमित शाह ने कहा, ज्यूडिसियल कमिटी की जांच में झूठ और सच सामने आ जाएगा.
# Highlights 299: अमित शाह ने कहा, महंगाई और विकास के मुद्दे पर विफल रही यूपीए.
# Highlights 298: अमित शाह ने कहा, मौजूदा UPA सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है.
# Highlights 297: जयराम रमेश ने कहा-1984 भी गलत था और 2002 दंगा भी गलत था.
# Highlights 296: जयराम रमेश ने कहा- राहुल गांधी राजनीति के मैराथन मैन हैं.
# Highlights 295: अमित शाह ने कहा- बीजेपी सबके समान विकास की बात करती है. चाहे वह किसी धर्म का हो.
# Highlights 294: अमित शाह ने कहा- अगर कांग्रेस ध्रुवीकरण करेगी तो भी चुनाव हारेगी.
# Highlights 293: 84 और 2002 के दंगों को लेकर जयराम रमेश और अमित शाह के बीच जोरदार बहस.
# Highlights 292: अमित शाह ने कहा- मोदी 8 मुस्लिम राहत शिविर और 7 हिंदू शिविर में गए थे.
# Highlights 291: अमित शाह ने कहा- मोदी 2002 दंगों के बाद कुल 15 राहत शिविरों में गए थे.
# Highlights 290: अमित शाह ने कहा- सिर्फ ध्रुवीकरण करके चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस.
# Highlights 289: जयराम रमेश ने कहा- क्या SIT ने वाकई में नरेंद्र मोदी को दंगों में क्लीनचिट दी है?
# Highlights 288: अमित शाह ने कहा- यह चुनाव केंद्र का है गुजरात का नहीं.
# Highlights 287: जयराम रमेश ने कहा- गुजरात में विकास हुआ है पर कई कमियां भी हैं.
# Highlights 286: जयराम रमेश ने कहा- लिंग अनुपात के मामले में हरियाणा के बराबर आ गया है गुजरात.
# Highlights 285: जयराम रमेश ने कहा- सिर्फ गुजरात नहीं केरल और तमिलनाडु में भी विकास हुआ.
# Highlights 284: जयराम रमेश ने कहा- मैं भी मानता हूं कि गुजरात का विकास हुआ है.
# Highlights 283: अमित शाह ने कहा, कुपोषण के मामले में गुजरात पीछे रह गया है. हमें काम करने की जरूरत है.
# Highlights 282: अमित शाह ने कहा, बिजली और पानी के मामले में गुजरात का विकास हुआ.
# Highlights 281: जयराम रमेश ने कहा- 2004 में इंडिया शाइनिंग फ्लॉप हुआ था. 2014 में गुजरात शाइनिंग फ्लॉप रहेगा.
# Highlights 280: जयराम रमेश ने कहा- बीजेपी और आरएसएस के लोग मुजफ्फरनगर दंगों में शामिल.
# Highlights 279: जयराम रमेश ने कहा- ध्रुवीकरण पर गलत आरोप लगा रहे हैं अमित शाह.
# Highlights 278: अमित शाह ने कहा- चुनाव आते ही तुष्टिकरण की राजनीति शुरू हो जाती है.
# Highlights 277: अमित शाह ने कहा- बीजेपी नहीं चाहती है कि चुनाव में ध्रुवीकरण हो.
# Highlights 276: जयराम रमेश ने कहा- हम जनता को बता रहे हैं कि राहुल किस तरह से मोदी से अलग हैं.
# Highlights 275: अमित शाह ने कहा- मोदी के नाम के ऐलान से कांग्रेस डर गई है.
# Highlights 274: जयराम रमेश ने कहा- यह चुनाव पार्टियों के बीच है और उनकी विचारधारा के बीच है.
# Highlights 273: जयराम रमेश ने कहा- राहुल गांधी हमारे उपाध्यक्ष हैं और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.
# Highlights 272: जयराम रमेश ने कहा- ये चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी का नहीं है.
# Highlights 271: इस सत्र के वक्ता है केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और बीजेपी महासचिव अमित शाह.
# Highlights 270: अगला सत्र है... जो जीता वो सिकंदर
# Highlights 269: युवाओं के मुद्दों पर आधारित इस सत्र का समापन हुआ.
# Highlights 268: आदित्य ठाकरे ने कहा- देश का अगला पीएम एक यूथ काउंसिल बना दे. ताकि नेता युवाओं से जुड़ सकें.
# Highlights 267: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- आज के युवाओं को शासन से जवाबदेही चाहिए.
# Highlights 266: आदित्य ठाकरे ने कहा- हमें हिंदू होने पर गर्व है. पर दूसरे धर्म के साथ कोई द्वेष नहीं. यही है हिंदुत्व.
# Highlights 265: अनुराग ठाकुर ने कहा- बीजेपी का एजेंडा विकास और सुशासन है, हिंदुत्व नहीं.
# Highlights 264: अनुराग ठाकुर ने कहा- देश को विकास और सुशासन चाहिए, और हम ये करके दिखाएंगे.
# Highlights 263: आदित्य ठाकरे ने कहा- देश के सामने एक ही सवाल है. किसका हाथ युवाओं के साथ?
# Highlights 262: कुमार विश्वास और किरण बेदी के बीच पंचायत आजतक के मंच पर जोरदार बहस.
# Highlights 261: कुमार विश्वास ने कहा- आज का युवा राजनीति के प्रति गंभीर है.
# Highlights 260: कुमार विश्वास ने कहा- अन्ना का आंदोलन बीजेपी और आरएसएस का नहीं था.
# Highlights 259: किरण बेदी ने कहा- बीजेपी ने हमेशा ही हमें आंदोलन के दौरान लोकपाल पर सुझाव दिए.
# Highlights 258: किरण बेदी ने कहा- हमारा आंदोलन लोकपाल बिल के लिए था. सत्ता के लिए नहीं.
# Highlights 257: किरण बेदी ने कहा- जनलोकपाल बिल लाने में राहुल गांधी ढाई साल लेट हो गए.
# Highlights 256: अनुराग ठाकुर ने कहा- आज का युवा चाहता है शिक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण.
# Highlights 255: अनुराग ठाकुर ने कहा- विकास केंद्रित और पारदर्शी राजनीति चाहता है आज का युवा.
# Highlights 254: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- राहुल गांधी ने देश को मनरेगा दिया.
# Highlights 253: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- राहुल गांधी शासक वर्ग को गरीब की झोपड़ी तक लेकर गए.
# Highlights 252: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- युवाओं के आक्रोश का सकारात्मक दिशा देने की जरूरत.
# Highlights 251: इस सत्र में कुमार विश्वास, रणदीप सिंह सुरजेवाला, आदित्य ठाकरे, अनुराग ठाकुर और किरण बेदी ले रहे हैं हिस्सा.
# Highlights 250: अगला सत्र है.... युवाओं का हाथ किसके साथ?
# Highlights 249: इसके साथ गुदगुदाने वाले सत्र का समापन.
# Highlights 248: राजू श्रीवास्तव ने कहा- मेरे लिए चाय बेचने वाले से ज्यादा बेहतर सैफई (मुलायम का घर) है.
# Highlights 247: राजू श्रीवास्तव ने कहा, 'मोदी का मुलायम पर 56 इंच की छाती वाला बयान दुर्भाग्यपूर्ण था.'
# Highlights 246: नगमा ने कहा, 'धर्मनिरपेक्षता के मामले में नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर सवाल उठते हैं.'
# Highlights 245: मनोज तिवारी ने कहा, 'मुझे नरेंद्र मोदी में अपना सपना पूरा होता दिखता है.'
# Highlights 244: कुमार विश्वास ने कहा, 'हमने दिल्ली में मुद्दों पर सरकार बनाई. हमने कभी कांग्रेस से समर्थन नहीं मांगा.'
# Highlights 243: मनोज तिवारी ने कहा, 'आखिर AAP ने कांग्रेस के समर्थन पर सरकार क्यों बनाई?'
# Highlights 242: कुमार विश्वास का तंज, 'देश में कुछ भी अच्छा हुआ है उसका क्रेडिट कांग्रेस को और बुरे का क्रेडिट AAP को.'
# Highlights 241: कुमार विश्वास ने कहा, क्या कांग्रेस में हर कोई झूठ बोलता है क्या? कार्यकर्ता से लेकर पीएम तक.
# Highlights 240: कुमार विश्वास को नगमा की सलाह. कहा- आप दिल्ली सरकार पर ध्यान दें तो ही बेहतर.
# Highlights 239: नगमा ने कहा, वंश का फायदा हर बिजनेस में मिलता है.
# Highlights 238: नगमा ने कहा, चायवाले की तो इज्जत होती ही है पर मोदी को लेकर कई सवाल उठते हैं.
# Highlights 237: नगमा ने कहा, मैं कांग्रेस और नेहरू की विचारधारा को फॉलो करती हूं.
# Highlights 236: नगमा बोलीं, राजनीति में आने के पीछे देशप्रेम सिर्फ एक वजह.
# Highlights 235: कुमार विश्वास ने कहा- मनरेगा और सड़क के मामले में पिछड़ा है अमेठी.
# Highlights 234: मनोज तिवारी ने कहा, मैंने बचपने में पिछली बार समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा.
# Highlights 233: मनोज तिवारी ने कहा, मोदी समर्थक होने के कारण मुझे यूपी सरकार के कार्यक्रम में गाने का मौका नहीं मिलता.
# Highlights 232: मनोज तिवारी ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए एक गाना सुनाया.
# Highlights 231: राजू श्रीवास्तव कानपुर की समस्याओं के बारे में कॉमेडी करके बता रहे हैं.
# Highlights 230: राजू श्रीवास्तव अपने चिर-परिचित अंदाज में चुनाव प्रचार करके दिखा रहे हैं.
# Highlights 229: कुमार विश्वास ने कहा, आज कल कांग्रेसवालों को मुझे देखकर बौखलाहट होती है.
# Highlights 228: राजू श्रीवास्तव ने कहा, मैं नौटंकी वाला हूं और पैसे के लिए काम करता हूं. पर मैंने कभी राजनीति नहीं की.
# Highlights 227: राजू श्रीवास्तव ने कहा, मैंने पैसे लेकर बहुत सारी पार्टियों के लिए प्रचार किया है.
# Highlights 226: नगमा ने कहा, लोग अभिनेता को नेता की तुलना में ज्यादा गंभीरता से लेते हैं.
# Highlights 225: अभिनेत्री नगमा ने कहा, पार्टी आलाकमान जहां से चाहेगी वहां से चुनाव लड़ूंगी.
# Highlights 224: मनोज तिवारी ने कहा, पार्टी जहां से चाहे वहां से चुनाव लड़ूंगा.
# Highlights 223: कुमार विश्वास ने कहा, मनरेगा में अमेठी सबसे पीछे है.
# Highlights 222: कुमार विश्वास ने कहा, मैं अमेठी से चुनाव लड़ सकता हूं.
# Highlights 221: राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
# Highlights 220: इस सत्र में कुमार विश्वास, राजू श्रीवास्तव, नगमा और मनोज तिवारी हिस्सा ले रहे हैं.
# Highlights 219: पंचायत आज तक का अगला सत्र है... मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
# Highlights 218: तीसरे मोर्चे की सियासत के थीम पर आधारित इस सत्र का समापन.
# Highlights 217: शरद यादव ने कहा- सिर्फ राजनीतिक नहीं समाज को भी देश के बारे में सोचना होगा.
# Highlights 216: शरद यादव ने कहा- हमारा लक्ष्य लोकतंत्र बचाना है. चाहे 2014 हो या फिर उससे आगे.
# Highlights 215: थर्ड फ्रंट पर शरद यादव ने कहा, हम पहले फेल जरूर हुए पर हमें सरकार बनाने में वक्त नहीं लगेगा.
# Highlights 214: शरद यादव ने कहा- सिर्फ व्यक्तियों पर चर्चा करके सारी चीजें ठीक नहीं की जा सकती.
# Highlights 213: शरद यादव ने कहा- आज कल देश में सिर्फ बुरे चीजों की चर्चा हो रही है.
# Highlights 212: शरद यादव ने कहा- हर पार्टी में ईमानदार लोग हैं.
# Highlights 211: शरद यादव ने कहा- कांग्रेस का तंबू सिर्फ एक बंबू (गांधी-नेहरू परिवार) पर टिका है.
# Highlights 210: शरद यादव ने कहा- लोकशाही बचाना हमारा फर्ज है.
# Highlights 209: शरद यादव ने कहा- सेकुलरिज्म सिर्फ चरित्र का मामला है.
# Highlights 208: शरद यादव ने कहा- कोई चाय की चुस्की ले रहा है तो कोई कुली से साथ खड़ा है.
# Highlights 207: शरद यादव ने कहा- आजकल सिर्फ सपने बेचे जा रहे हैं.
# Highlights 206: शरद यादव ने कहा- भारतीय समाज की ही देन है भ्रष्टाचार.
# Highlights 205: शरद यादव ने कहा- तेलंगाना मुद्दे के कारण संसद के तीन सत्र बेकार हो गए.
# Highlights 204: शरद यादव ने कहा- मनमोहन सिंह ताकतवर हैं या नहीं, पर पीएम तो हैं ही.
# Highlights 203: शरद यादव ने कहा- मनमोहन सिंह ने भरोसा दिलाया कि कार्रवाई होगी.
# Highlights 202: शरद यादव ने कहा- ये सरकार ही पूरी तरह से झुकी हुई है.
# Highlights 201: शरद यादव ने कहा, क्रांति शब्द का मतलब सम्पूर्ण समाज बदलने की होती है.
# Highlights 200: शरद यादव ने कहा, मीडिया ने दिल्ली को ही देश बना दिया है.
# Highlights 199: शरद यादव ने कहा, आजकल संसद में ऐसे लोग आ रहे हैं जिनको पैसे की गर्मी होती है.
# Highlights 198: शरद यादव ने कहा, लोकशाही और लोकतंत्र के अलावा देश के पास कोई उपाय नहीं.
# Highlights 197: शरद यादव ने कहा, देश और दुनिया के लोकतंत्र पर एक तरह का हमला है ये.
# Highlights 196: शरद यादव ने कहा, आज जो संसद में हुआ वो बेहद ही शर्मनाक है.
# Highlights 195: इस सत्र के वक्ता हैं जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव.
# Highlights 194: अगला सत्र है...कई दल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके.
# Highlights 193: इसके साथ एक और सत्र का समापन.
# Highlights 192: मनीष तिवारी ने कहा-अज्ञानता और अहंकार का उत्कृष्ट सम्मिश्रण है AAP.
# Highlights 191: राहुल मेहरा ने कहा- कांग्रेस और बीजेपी में किसका दंगा बेहतर की होड़.
# Highlights 190: सुशील मोदी ने कहा- दंगा पीड़ितों से मिलने से ज्यादा जरूरी उन्हें आर्थिक सुरक्षा देना है.
# Highlights 189: सुशील मोदी ने कहा- आखिर कब तक 2002 दंगों के नाम पर वोट मांगे जाएंगे?
# Highlights 188: सुशील मोदी ने कहा- गुजरात के मुसलमान देश के अन्य राज्यों के मुसलमान से बेहतर हालत में.
# Highlights 187: मनीष तिवारी ने कहा-अभी तक मोदी को सुप्रीम कोर्ट से क्लीनचिट नहीं मिली.
# Highlights 186: मनीष तिवारी ने कहा- गुजरात में मुसलमानों की हालत बेहद ही बदतर.
# Highlights 185: सुशील मोदी ने कहा- मोदी के काल में पिछले 10 सालों में कोई दंगा नहीं हुआ.
# Highlights 184: सुशील मोदी ने कहा- SIT क्लीनचिट के बाद मोदी ने दंगों पर अपने दिल की बात कही.
# Highlights 183: सुशील मोदी ने कहा- मोदी ने 2002 दंगों पर खेद जताया था.
# Highlights 182: मनीष तिवारी ने बताया कि उन्होंने सिख आतंकवाद के कारण अपना पिता खोया.
# Highlights 181: मनीष तिवारी ने कहा- मोदी ने आज तक दंगों के लिए माफी नहीं मांगी.
# Highlights 180: मनीष तिवारी ने कहा- 1984 को हमें भूलना होगा.
# Highlights 179: मनीष तिवारी ने कहा-1984 में जो हुआ वो बेहद ही शर्मनाक था.
# Highlights 178: सुशील मोदी ने कहा- कांग्रेस-AAP मिलकर सरकार चला रहे हैं और आरोप हमपर लगाते हैं.
# Highlights 177: राहुल मेहरा ने कहा- सोमनाथ भारती पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.
# Highlights 176: राहुल मेहरा ने कहा- सोमनाथ भारती ने कोई स्कैम नहीं किया.
# Highlights 175: राहुल मेहरा का आरोप-कांग्रेस और बीजेपी भाई-भाई हैं.
# Highlights 174: सुशील मोदी ने कहा, अगर कांग्रेस और AAP में नहीं पटती तो केजरीवाल सरकार से हट जाएं.
# Highlights 173: सुशील मोदी ने कहा, 84 के दंगों पर कांग्रेस क्यों कुछ नहीं बोलती.
# Highlights 172: मनीष तिवारी ने कहा, अगर AAP को कांग्रेस का समर्थन नहीं पसंद तो LG को चिट्ठी लिख दें.
# Highlights 171: राहुल मेहरा ने कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगा रहे हैं.
# Highlights 170: दिल्ली सरकार को लेकर AAP नेता राहुल मेहरा और मनीष तिवारी के बीच बहस.
# Highlights 169: राहुल मेहरा ने कहा, संविधान के नाम पर जनता को ठगा रहा है.
# Highlights 168: मनीष तिवारी ने कहा, मई 2014 में पता चलेगा कौन बनाएगा सरकार
# Highlights 167: मनीष तिवारी ने कहा, आज की राजनीति की सच्चाई है गठबंधन.
# Highlights 166: मनीष तिवारी ने कहा, अगर मोदी ने गुजरात को दिल्ली में दोहराया तो देश का सत्यानाश हो जाएगा.
# Highlights 165: सुशील मोदी ने कहा, अगर बीजेपी 200 सीटें मिलीं तो कई और पार्टियां साथ आएंगी.
# Highlights 164: सुशील मोदी ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
# Highlights 163: सुशील मोदी ने कहा, समय आने पर गठबंधन भी चला सकते हैं नरेंद्र मोदी.
# Highlights 162: मनीष तिवारी ने कहा, 2जी पर CAG ने गलत रिपोर्ट दिया.
# Highlights 161: मनीष तिवारी ने कहा, सोनिया गांधी ने कभी भी यूपीए सरकार को रिमोट कंट्रोल नहीं किया.
# Highlights 160: मनीष तिवारी ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा और घोटाले के मामले में NDA सरकार फेल थी.
# Highlights 159: सुशील मोदी ने कहा, गठबंधन के जरिए सरकार चलाई जा सकती है.
# Highlights 158: सुशील मोदी ने कहा, बीजेपी का लक्ष्य है 272 से ज्यादा.
# Highlights 157: सुशील मोदी ने कहा, अगर बीजेपी को 180-90 सीट मिले तो बेहतर सरकार नहीं दे पाएंगे.
# Highlights 156: राहुल मेहरा ने कहा, AAP में एक भी बागी उम्मीदवार नहीं.
# Highlights 155: राहुल मेहरा ने कहा, हम राजनीति के विकेंद्रीकरण की बात कर रहे हैं.
# Highlights 154: राहुल मेहरा ने कहा, हम जनलोकपाल बिल लेकर आ रहे हैं.
# Highlights 153: राहुल मेहरा ने कहा, निराश लोग अब राजनीति से जुड़ रहे हैं.
# Highlights 152: AAP नेता राहुल मेहरा ने कहा, हमने लोगों में राजनीति के प्रति विश्वास जगाया.
# Highlights 151: मनीष तिवारी ने कहा, मोदी पूर्व पीएम चंद्रशेखर का बयान दोहराते हैं.
# Highlights 150: मनीष तिवारी ने कहा, मोदी को कितने वोट मिलेंगे ये तो समय बताएगा.
# Highlights 149: मनीष तिवारी ने कहा, ये सही है मोदी की जनसभाओं में भीड़ आती है.
# Highlights 148: सुशील मोदी ने कहा- हम 60 महीने में बदलाव का बीजारोपण कर सकते हैं.
# Highlights 147: इस सत्र में हिस्सा लेंगे सुशील कुमार मोदी, मनीष तिवारी और राहुल मेहरा.
# Highlights 146: अगला सत्र है...60 साल, 60 महीने, 60 दिन
# Highlights 145: महिला सुरक्षा पर जोरदार बहस के साथ इस सत्र का समापन हुआ.
# Highlights 144: कविता कृष्णन ने कहा, महिलाओं को बेखौफ आजादी देना पुलिस की जिम्मेदारी.
# Highlights 143: कविता कृष्णन ने कहा, संविधान के हिसाब से काम करे पुलिस.
# Highlights 142: किरण खेर ने कहा, सोच बदलना ही एक मात्र उपाय है. चाहे वाह पुरुष हों या महिलाएं.
# Highlights 141: मोरल पुलिसिंग को लेकर किरण खेर और कविता कृष्णन में जोरदार बहस.
# Highlights 140: किरण खेर ने कहा, देश के हर हिस्से में मानसिकता अलग-अलग.
# Highlights 139: कविता कृष्णन ने कहा, आज की तारीख में नैतिकता की दुहाई दी जाती है.
# Highlights 138: ममता शर्मा ने कहा, रेप के मामले में मध्य प्रदेश सबसे आगे.
# Highlights 137: ममता शर्मा ने कहा, महिलाओं की हालत पर राजनीति बंद होनी चाहिए.
# Highlights 136: किरण खेर ने कहा, मानसिकता बदलकर ही रेप को रोका जा सकता है.
# Highlights 135: कविता कृष्णन ने कहा, महिलाओं की आम जरूरतों पर नहीं जाता लोगों का ध्यान.
# Highlights 134: ममता शर्मा ने कहा, मैं खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी.
# Highlights 133: ममता शर्मा ने कहा, अपने अधिकारों के प्रति सजग हैं महिलाएं.
# Highlights 132: ममता शर्मा ने कहा, आज की महिलाएं पहले की तुलना में ज्यादा जागरुक.
# Highlights 131: किरण खेर ने कहा, सामाजिक बराबरी देकर ही महिलाओं का उत्थान संभव.
# Highlights 130: किरण खेर ने कहा, खराब परवरिश है हमारी घटिया सोच की वजह.
# Highlights 129: कविता कृष्णन ने कहा, अगली सरकार जो आए वो महिलाओं की बात करे.
# Highlights 128: कविता कृष्णन ने कहा, शहरीकरण के कारण नहीं हो रहे रेप.
# Highlights 127: कविता कृष्णन ने कहा, पर महिला आरक्षण बिल को जानबूझकर रोका जाता है.
# Highlights 126: कविता कृष्णन ने कहा, विरोध के बावजूद कई बिलें पास हो जाती हैं.
# Highlights 125: कविता कृष्णन ने कहा, महिलाएं अपना अधिकार मांग रही हैं.
# Highlights 124: किरण खेर ने कहा, बीजेपी में महिलाओं को मिली तवज्जो.
# Highlights 123: ममता शर्मा ने कहा, राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर महिला उत्थान करना होगा.
# Highlights 122: ममता शर्मा ने कहा, सभी राजनीतिक पार्टियां चाहे तो महिला आरक्षण बिल पास हो जाएगा.
# Highlights 121: NCW चेयरमैन ममता शर्मा ने कहा, कांग्रेस ने ही इस संगठन का गठन किया.
# Highlights 120: इस सत्र के वक्ता होंगे कविता कृष्णन, किरण खेर और ममता शर्मा.
# Highlights 119: लंच के बाद अगला सत्र होगा... वोट लो सुरक्षा दो
# Highlights 118: पंचायत आज तक में अभी वक्त है लंच का.
# Highlights 117: इसके साथ एक और बेहतरीन सत्र का समापन.
# Highlights 116: स्मृति ईरानी ने कहा, अगर नीयत हो तो महंगाई पर काबू पाया जा सकता है.
# Highlights 115: सचिन पायलट ने कहा, संसद का अपमान करने वालों सांसदों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.
# Highlights 114: सचिन पायलट ने कहा, संसद में जो हुआ उससे निंदनीय काम कुछ भी नहीं.
# Highlights 113: सचिन पायलट ने कहा, कीमतों को बढ़ाने की एक प्रक्रिया है इसे सार्वजनिक करना चाहिए.
# Highlights 112: सचिन पायलट ने कहा, मेरा विरोध बीजेपी से राजनीतिक है, व्यक्तिगत नहीं.
# Highlights 111: स्मृति ईरानी ने कहा, कॉरपोरेट मामले में गुजरात सरकार ने अच्छा काम किया.
# Highlights 110: सचिन पायलट ने कहा, प्राइवेट सेक्टर को मिलने वाले काम में हो पारदर्शिता.
# Highlights 109: सचिन पायलट ने कहा, पूरी दुनिया में प्राइवेट सेक्टर को मिला बढ़ावा.
# Highlights 108: सचिन पायलट ने कहा, प्राइवेट सेक्टर के सारे लोग चोर नहीं है.
# Highlights 107: सचिन पायलट ने कहा, हमने केजरीवाल सरकार को समर्थन जनता की भलाई के लिए दिया.
# Highlights 106: सचिन पायलट ने कहा, केजरीवाल सरकार के परफॉर्मेंस पर हो ओपिनियन पोल.
# Highlights 105: सचिन पायलट ने कहा, केजरीवाल सरकार चलाने से ज्यादा ड्रामा कर रहे हैं.
# Highlights 104: स्मृति ईरानी ने कहा, हाथ तय करे कब तक देगा झाड़ू का साथ.
# Highlights 103: स्मृति ईरानी ने कहा, केजरीवाल सरकार किसी डेली सोप से कम नहीं.
# Highlights 102: सचिन पायलट ने कहा, केजरीवाल कैसा काम कर रहे हैं इसपर फैसला जनता करेगी.
# Highlights 101: सचिन पायलट ने कहा, हमारी हार में महंगाई का अहम रोल.
# Highlights 100: सचिन पायलट ने कहा, हमने हारें और यह स्वीकार करते हैं पर हम हथियार नहीं डालेंगे.
# Highlights 99: तारिक अनवर ने कहा, अनाज का वेस्टेज होता है पर यह नहीं होना चाहिए.
# Highlights 98: सचिन पायलट ने कहा, मैं मानता हूं कि सड़ने से बेहतर है अनाज बांट देना.
# Highlights 97: स्मृति ईरानी ने कहा, इस सरकार ने अनाज सड़ने दिया पर उसे बांटा नहीं.
# Highlights 96: सचिन पायलट ने कहा, आर्थिक क्षमता तो बढ़ी है पर महंगाई परेशान कर रही है.
# Highlights 95: सचिन पायलट ने कहा, देश के लोगों को भोजन देना का जिम्मा सबका.
# Highlights 94: तारिक अनवर ने कहा, हमने उत्पादों का न्यूनतम मूल्य बढ़ाया.
# Highlights 93: तारिक अनवर ने कहा, आज हम अनाज निर्यात कर रहे हैं.
# Highlights 92: स्मृति ईरानी ने कहा, पिछले 10 साल में महंगाई पर इस सरकार ने क्या किया इसका कोई जवाब नहीं.
# Highlights 91: स्मृति ईरानी ने कहा, वोट का तो नहीं पता पर लोगों की उम्मीदें खा जाती हैं महंगाई.
# Highlights 90: तारिक अनवर ने कहा, डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम को ठीक करने की जरूरत.
# Highlights 89: तारिक अनवर ने कहा, पैदावार बढ़ी है.
# Highlights 88: तारिक अनवर ने कहा, कृषि उत्पादन ठीक है, बस क्रय-विक्रय व्यवस्था में कमी.
# Highlights 87: सचिन पायलट ने कहा, हमने लोगों की कमाई बढ़ाने की कोशिश की भी है.
# Highlights 86: सचिन पायलट ने कहा, महंगाई के साथ-साथ लोगों की क्रय क्षमता भी बढ़ी है.
# Highlights 85: इस सत्र में हिस्सा लेंगे सचिन पायलट, स्मृति ईरानी और तारिक अनवर.
# Highlights 84: अगला सत्र है...महंगाई डायन वोट खाये जात है.
# Highlights 83: इसके साथ एक और शानदार सत्र का समापन.
# Highlights 82: आशुतोष ने कहा, हम उन लोगों को बिल माफ किया जिनका बिल ज्यादा आया था.
# Highlights 81: आशुतोष ने कहा, हमें भी लगता है कि सोमनाथ भारती का रवैया गलत है.
# Highlights 80: आशुतोष ने कहा, हमने बड़े लोगों को चुनौती दी है इसलिए आरोप लगाए जा रहे हैं.
# Highlights 79: आशुतोष ने कहा, सोमनाथ भारती के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं है इसलिए कार्रवाई कैसे करें.
# Highlights 78: आशुतोष ने कहा, देश के अन्य राज्यों में भी मिलती है सब्सिडी.
# Highlights 77: आशुतोष ने कहा, हमने सरकार में आने के बाद आधे से ज्यादा काम किए.
# Highlights 76: राजीव शुक्ला भ्रष्टाचार के आरोपों से नाराज होकर मंच से उठकर चले गए.
# Highlights 75: राजीव शुक्ला ने कहा, सिर्फ आरोप के दम पर किसी को हटाया जाना गलत.
# Highlights 74: शाहनवाज हुसैन ने कहा, हमने येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाया.
# Highlights 73: आशुतोष ने कहा- हम भ्रष्टाचारी और वंशवादी के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे.
# Highlights 72: राजीव शुक्ला- राजनीति का हिस्सा हैं आरोप-प्रत्यारोप.
# Highlights 71: विदेश फंडिंग के आरोप की जांच हो रही है-राजीव शुक्ला
# Highlights 70: आशुतोष ने कहा, राजनीति से प्रेरित हैं विदेशी फंडिंग के आरोप हैं.
# Highlights 69: आशुतोष ने कहा, हमने मुकेश अंबानी पर आरोप लगाए हैं इसलिए पलटवार हो रहा है.
# Highlights 68: आशुतोष ने कहा, जब अब व्यवस्था को चैलेंज करते हैं आप पर आरोप लगेंगे.
# Highlights 67: आशुतोष ने कहा, अगर सोमनाथ दोषी पाए गए तो उनका पार्टी में बने रहना मुश्किल.
# Highlights 66: आशुतोष ने कहा, सोमनाथ भारती विवाद को नस्लवाद रंग देने की कोशिश.
# Highlights 65: आशुतोष ने कहा, हमारे किसी नेता पर कोई FIR दर्ज नहीं.
# Highlights 64: AAP नेता आशुतोष ने कहा, हमारी पार्टी में किसी भ्रष्टाचारी के लिए जगह नहीं.
# Highlights 63: राजीव शुक्ला ने कहा, इस बार भ्रष्ट लोगों को टिकट नहीं देगी कांग्रेस.
# Highlights 62: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फंसे शाहनवाज हुसैन. मोदी कैबिनेट में भ्रष्ट नेताओं के सवाल पर नहीं दे पा रहे जवाब.
# Highlights 61: आशुतोष ने कहा, बाबू लाल बोखारिया और पुरुषोत्तम सोलंकी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप.
# Highlights 60: आशुतोष ने कहा, मोदी ने अपनी कैबिनेट में भ्रष्टाचारियों को जगह दी
# Highlights 59: AAP नेता आशुतोष ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं
# Highlights 58: राजीव शुक्ला ने कहा, CAG के 2जी और कॉल स्कैम पर झूठे आंकड़े दिए.
# Highlights 57: राजीव शुक्ला ने कहा, भ्रष्टाचार पर बीजेपी बयानबाजी न करे तो बेहतर.
# Highlights 56: शाहनवाज हुसैन ने कहा, मजबूरी में ए राजा पर कार्रवाई हुई.
# Highlights 55: राजीव शुक्ला ने कहा,केंद्र सरकार ने घोटालों पर कार्रवाई की.
# Highlights 54: राजीव शुक्ला ने कहा, मनमोहन सिंह ने कार्रवाई की इसलिए घोटाले सामने आया.
# Highlights 53: इस सत्र में हिस्सा लेंगे कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और AAP नेता आशुतोष.
# Highlights 52: अगला सत्र है 'तेरा वोट मेरा नोट'
# Highlights 51: इसके साथ पंचायत आज तक के पहले सत्र किसका होगा राजतिलक का समापन.
# Highlights 50: दिग्विजय सिंह ने कहा, राजनीति में बहस होनी ही चाहिए.
# Highlights 49: रविशंकर प्रसाद ने कहा, हर पार्टी देश के लिए सोचती है.
# Highlights 48: दिग्विजय सिंह ने कहा, सत्ता से ज्यादा महत्वपूर्ण है देश.
# Highlights 47: रविशंकर प्रसाद ने कहा- सनसनी राजनीति में ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाती.
# Highlights 46: दिग्विजय सिंह ने कहा, सेवा ही राजनीति होनी चाहिए. सनसनी तो ब्रेकिंग न्यूज बनाती है.
# Highlights 45: रविशंकर प्रसाद ने कहा, गर्व की बात है कि एक चाय बेचने वाले का बेटा हमारा पीएम उम्मीदवार है.
# Highlights 44: केजरीवाल पर रविशंकर प्रसाद का निशाना. कहा-सादगी का प्रचार-प्रसार नहीं होना चाहिए.
# Highlights 43: दिग्विजय सिंह ने कहा, विकासशील अर्थव्यवस्था में सिर्फ भारत और चीन का विकास दर 5 से ऊपर.
# Highlights 42: दिग्विजय सिंह ने कहा, औसत विकास के मामले में NDA से बेहतर है UPA सरकार
# Highlights 41: रवि शंकर प्रसाद ने कहा, सुराज के जरिए विकास के लिए माहौल बनाना.
# Highlights 40: रविशंकर प्रसाद ने कहा, राष्ट्रवाद और सुराज बीजेपी का एजेंडा.
# Highlights 39: रविशंकर प्रसाद ने कहा, अच्छे अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह की सरकार में अर्थव्यवस्था का अनर्थ हो गया.
# Highlights 38: दिग्विजय सिंह ने कहा, मनमोहन सिंह खांटी राजनीतिक नहीं.
# Highlights 37: दिग्विजय सिंह ने कहा, राजनीति में विचारधारा कभी हाशिये पर नहीं जा सकती.
# Highlights 36: दिग्विजय सिंह ने कहा, बटला एनकाउंटर में न्यायिक जांच की मांग में कुछ भी गलत नहीं.
# Highlights 35: दिग्विजय सिंह ने कहा, गुजरात के विकास मॉडल में कई कमियां.
# Highlights 34: दिग्विजय सिंह ने कहा, मणिशंकर अय्यर का चाय बेचने वाला बयान अभद्र था.
# Highlights 33: रविशंकर प्रसाद ने कहा, संवाद के लिए राहुल का प्लेटफॉर्म पर जाना अच्छा है.
# Highlights 32: रविशंकर प्रसाद ने कहा, जनता के लिए विकास और नौकरी ज्यादा अहम.
# Highlights 31: रविशंकर प्रसाद ने कहा, धर्मनिरपेक्षता का इस्तेमाल सुविधा के अनुसार हो रहा है.
# Highlights 30: दिग्विजय सिंह ने कहा, हम कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ चाहे धर्म कोई भी हो.
# Highlights 29: दिग्विजय सिंह ने कहा, नेहरू के समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा पर हम चलते हैं.
# Highlights 28: दिग्विजय सिंह ने कहा, कांग्रेस की विचारधारा महात्मा गांधी की सोच से प्रेरित है.
# Highlights 27: दिग्विजय सिंह ने कहा, राजनेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने को लेकर जनता में अविश्वास.
# Highlights 26: रविशंकर प्रसाद ने कहा, लोकतंत्र के संक्रमण प्रक्रिया का सम्मान होना चाहिए.
# Highlights 25: रविशंकर प्रसाद ने कहा, लोकतंत्र का मतलब संवाद है. चाहे जरिया कुछ भी हो.
# Highlights 24: रविशंकर प्रसाद ने कहा, जनता विकास मांगती है.
# Highlights 23: रविशंकर प्रसाद ने कहा, जनता की हमसे उम्मीदें कुछ अलग हैं.
# Highlights 22: रवि शंकर प्रसाद ने कहा, राजनीति के प्रति उदासीन नहीं हुई है जनता.
# Highlights 21: दिग्विजय सिंह ने कहा, संसद ना चलने देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं.
# Highlights 20: दिग्विजय सिंह ने कहा, जनता में फैले अविश्वास को विश्वास में बदलना जरूरी.
# Highlights 19: दिग्विजय सिंह ने कहा, संसद ना चलने देना दुर्भाग्यपूर्ण.
# Highlights 18: इस सत्र के वक्ता हैं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद.
# Highlights 17: दिन का पहला सत्र है 'किसका होगा राजतिलक'
# Highlights 16: अरुण पुरी ने कहा- यही आशा करता हूं कि चुनाव में आप वोट जरूर करेंगे, जरूर कीजिएगा क्योंकि दुनिया के कई देशों में वोट का अधिकार नहीं है, इसे बेकार न जाने दें.’
# Highlights 15: अरुण पुरी ने कहा- खबरों की संतुलित और विश्वसनीय कवरेज ही इंडिया टुडे ग्रुप का मकसद रहा है, बिना किसी डर और पक्षपात के.’
# Highlights 14: अरुण पुरी ने कहा-हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि चुनावी भविष्यवाणी में हम सही रहे हैं
# Highlights 13: अरुण पुरी ने कहा- इंडिया टुडे ने ही सबसे पहले 1980 के दशक में ओपिनियन पोल की शुरुआत की थी
# Highlights 12: इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी दे रहे हैं स्वागत भाषण.
# Highlights 11: पंचायत आज तक का आगाज हुआ.
# Highlights 10: राजनीति के यूथ ब्रिगेड पर भी सबकी नजर होगी जिसमें आदित्य ठाकरे (नेता, शिवसेना), अनुराग ठाकुर (सांसद, बीजेपी) और सचिन पायलट शामिल हैं.
# Highlights 9: इस कॉन्‍क्‍लेव में एक ओर दिग्विजय सिंह, सुशील कुमार शिंदे, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, लालू प्रसाद यादव, अरुण जेटली, राजू श्रीवास्‍तव, योगेंद्र यादव और कई जानी-मानी शख्सियतें हिस्सा लेंगी.
# Highlights 8: कॉन्क्लेव में कई रोचक सत्र होंगे जिसमें मुद्दों पर बात होगी उनसे जो इनसे सीधे जुड़े हैं या फिर जवाब देने के लिए अधिकृत हैं.
# Highlights 7: गुरुवार 13 फरवरी को आयोजित होने जा रहे इस एक दिवसीय कॉन्‍क्‍लेव में कई राजनेता, नौकरशाह, नीति निर्धारक, मंत्री और सांसद हिस्सा लेंगे.
# Highlights 6: देश के ऐसे ही राजनीतिक, समसामयिक और ज्‍वलंत मुद्दों पर चर्चा की एक पहल है 'पंचायत आज तक'.
# Highlights 5: लेकिन वोट किसे और क्‍यों? इस सवाल के जवाब के लिए जरूरी है कि देश के उन तमाम मुद्दों पर बात हो जिससे हमारा और आपका सीधा वास्‍ता है.
# Highlights 4: जाहिर है चुनाव का इंतजार न सिर्फ राजनीतिक दलों को बल्कि आम जनता को भी है, क्‍योंकि असली ताकत यानी वोट का अधिकार उसी के पास है.
# Highlights 3: इस बीच तीसरे मोर्चे और नई चिंगारी यानी आम आदमी पार्टी लेकर भी राजनीतिक खलबली मची हुई है.
# Highlights 2: हर राजनीतिक पार्टियां चुनाव के मद्देनजर वोट साधने की नीति पर अमल करने में जुट गया है.
# Highlights 1: लोकतंत्र के महापर्व 'लोकसभा चुनाव' की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement