आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने पंचायत आजतक कार्यक्रम में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरा बाप मास्टर है और उनका बाप पीएम.
विश्वास कार्यक्रम में, कांग्रेस पोस्टर बनवा रही है. कोई पागल समझता है. कोई दीवाना समझता है, के सवाल पर जवाब दे रहे थे. उन्होंने अपने चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि जगदीशपुर में पोस्टर लगा था, दो के नोट पर मेरी तस्वीर थी-हजार के नोट पर राहुल गांधी की. बिल्कुल मुकाबला नहीं है. मेरे बाप मास्टर, उनके बाप पीएम. मैंने कहा, दो का नोट फर्जी नहीं होता-हजार का कई बार होता है.
एक अन्य सवाल के जवाब में कुमार ने कहा, मैं किसी प्रभामंडल की वजह से राजनीति में नहीं आया. मैं इनसे लेसर पेड आदमी हूं. पहली कविता 100 रुपये में पढ़ी. बिना शीशे की रोडवेज बस में चला, फिर देश का सबसे महंगा कवि बना. मैं 6-7 महीने पहले अमेठी गया. रायबरेली में जहां मइया जी जीतती हैं और अमेठी, जहां भइया जी जीतते हैं. इन दोनों के बीच जो सड़क है, वह गड्ढों के बीच है. इस पर 6 महीने में 12 गर्भवती महिलाओं की मौत हुई. ऐसे इलाके के सांसद की जमानत जब्त होनी चाहिए. मुझे ऐसा लगता है.