सेशन 7: मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है
वक्ता: राजू श्रीवास्तव, कानपुर से सपा उम्मीदवार
कुमार विश्वास, अमेठी से आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी
मनोज तिवारी, बीजेपी
नगमा, कांग्रेस
राजनीति दूसरे क्षेत्र के लोगों को भी खूब लुभाती है. कलाकार, संगीतकार, अभिनेता, गायक वगैरह शुरू से ही राजनीति के दंगल में जंप करते रहे हैं. पंचायत आज तक में एक सेशन हाल के दिनों में सक्रिय ऐसे ही लोगों के नाम था. उन्होंने राजनीति में आने की अपनी इच्छा और महत्वाकांक्षाओं पर बात की.
सवाल: चुनाव लड़ने की तैयारी है आप सबकी?
कुमार विश्वास: हर आंदोलन में एक बैनर जरूर लगा है. देश का युवा यहां है. राहुल गांधी कहां है. मैं भी उन्हें खोजने
अमेठी गया हूं. एक महीने से वहीं हूं. मैं अमेठी गया था यह सोचकर कि यह पैरिस जैसा हो गया होगा. मनरेगा, जो
उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, उसकी हालत अमेठी में ही सबसे ज्यादा खराब है. मैं कभी भीड़ इकट्ठा करने नहीं गया.
इतिहास गवाह रहा है, हम कलाकारों को कई बार नेताओं से ज्यादा तवज्जो मिलती है. इसीलिए आर्टिस्टों को बुलाया जाता है. नेताओं के बनिस्बत. नेता झूठ ज्यादा बोलते हैं. अभी कुमार विश्वास भी बहुत कुछ बोल रहे हैं. मैं नरेंद्र मोदी जी के सामने लड़ जाऊंगी, नितिन गडकरी के सामने लड़ जाऊंगी.
मनोज तिवारी: बीजेपी ने कहा, तो जरूर चुनाव लड़ेंगे. जहां से पार्टी कहेगी. वैसे मेरा गांव बक्सर में आता है. मगर वह इलाका सुरक्षित में आता है. हम किसी शर्त के साथ राजनीति में नहीं आए. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम आए हैं. अगर हमारे लड़ने से एक सीट बढ़ती है, तो हमको खुशी होगी. बस यही चाह है कि जब बात हो कि मोदी को पीएम बनाने में किनका हाथ है तो एक गिलहरी की तरह मेरा भी जिक्र हो.
नगमा: पार्टी हाईकमान कहेगी, तो चुनाव लड़ूंगी. किसी बड़े नेता के खिलाफ कहेंगे, तो भी लड़ूंगी. उन्हें तय करना है. मैं मुंबई से हूं, तो पहले वहीं से सीट मांगूंगी. वहां संभव नहीं हुआ तो किसी भी दिग्गज के खिलाफ लड़ूंगी. ये लोग बार बार राहुल और सोनिया जी पर हमले करते हैं. वंशवाद की बात करते हैं. ये लोग भी चुनकर ही आते हैं.
राजू श्रीवास्ताव: मैंने पैसे लेकर बहुत सारी पार्टियों के लिए प्रचार किया. कांग्रेस के लिए. बीजेपी के लिए. सारी पार्टियों के लिए. तब मैं राजनीतिक नहीं था. मुझे पैसों की जरूरत थी. घर नहीं था. गाड़ी की किस्त भी भरनी थी. तब मैं समझता था कि टेंट, कुर्सी, साउंड लाइट की तरह हूं. जिस पार्टी के पैसे आ गए, उसी के यहां उतर गए. मैंने इसी को व्यवसाय बनाया है. ईश्वर ने यही दिया मुझे. न मेरी ज्यादा एजुकेशन रही. मैं मानता हूं कि जोकरई किया है. नौटंकी वाला हूं. इसी से घर चला रहा हूं. किसी का घर नहीं लूटा है.
कुमार विश्वास: जो हमारे तीनों साथी हैं. हम खाट पर बैठने से पहले डेट ऑफ बर्थ पूछ रहे थे. कवि और कलाकार में थोड़ा अंतर है. मैं कविता लिखकर देश के आईआईटी और आईआईएम तक पहुंचा. देश का सबसे महंगा कवि रहा. मगर जब आंदोलन हुए तब भी सामने आया. मैंने पद्मश्री और साहित्य अकादमी के लिए नहीं लिखा. कहीं गया, तो सामने जो नेता बैठा है, उसका कभी अपमान नहीं किया. मगर अब मैं राजनीतिक हूं. जो गलत है, उसका विरोध कर रहा हूं.
सवाल (कुमार विश्वास से): कांग्रेस पोस्टर बनवा रही है. कोई पागल समझता है. कोई दीवाना समझता है.
कुमार: जगदीशपुर में पोस्टर लगा था. दो के नोट पर मेरी तस्वीर. 1000 के नोट पर राहुल गांधी की. मैंने
कहा, बिल्कुल मुकाबला नहीं. मेरे बाप मास्टर. उनके बाप पीएम. मैंने कहा दो का नोट फर्जी नहीं होता. हजार का कई
बार होता है.
राजू: कानपुर में मेरे विरोधी भी यही कह रहे हैं कि एक जोकर कानपुर के लिए क्या करेगा. मैं कहना चाहता हूं कि जोकर हंसाएगा ही, रुलाएगा नहीं.
सवाल (राजू से): कानपुर में पर्चा भरने के बाद कैसे आप खुद को इंट्रोड्यूस करेंगे?
राजू: आजकल नेट का जमाना है. बच्चे फास्ट हैं. लोग अब लंबे भाषण नहीं सुनना चाहते, जो दिल में है वही बोलिए.
जो खड़े हैं, बैठ जाएं. जो बैठे हैं, लेट जाएं. अम्मा-बुआ सब कैसी हैं. हमारे कानपुर में कई मोहल्लों में गया. मलिन
बस्ती में. उनके यहां नीचे का खंड है. दोस्त रिश्तेदारों ने चारपाई सड़क पर डाल दी. तभी खटिया जमीन से ऊपर उठ
गई. लगा भूकंप तो नहीं आया. झांककर देखा तो कानपुर की दो सुअरिया अपनी पीठ खुजा रही थीं. नालियां बजबजाती
रहती हैं. बहुत सुअर हैं. उन्हें पता ही नहीं कितने बच्चे हैं. कौन दूध पी गया. किसका नंबर ही नहीं आया.
बिजली की इतनी समस्या है. हम प्रे कर रहे हैं. आज न जाए. जैसे ही वो आए और बटन दबाया. आऊं की आवाज कर
चली गई. जबरदस्ती बोल रहे हैं, घर का मामला है. आज ही गई है. जाती नहीं कभी. 14 साल बाद गई है. पंखा ऊपर से
हिलकर बता देता है, झूठ है. पंखा कहता है, मैं तो हवा बाद में दूंगा. खिड़की खोलो, हवा आने दो.
तो मैं मनोरंजन के साथ वहां के लोगों की समस्याओं को उठाने का काम कर रहा हूं. मैं किसी फिल्म स्टार या नेता का बेटा नहीं. मुंबई गया, तो ऑटो भी चलाया. मुझे कोई सिंपैथी नहीं चाहिए. लोग कहते हैं कि ये न बताओ वो न बताओ. तब ऑटो चलाते वक्त शीशा सीधा कर बोलते थे. भइया दूर-दूर बैठो. हम भी इंसान हैं...
सवाल (मनोज तिवारी से): कलाकार के तौर पर जो पहचान होती है. मगर उम्मीदवार को जिताने के लिए आपको
अपने अंदाज में कैसे क्या करना होगा?
मनोज: मैं दिल की सुनता हूं. पिछली बार सपा से चुनाव लड़ चुका हूं. समाजवाद मुझे लुभाता है. लोहिया जी की
नीतियां अच्छी लगती हैं. मगर जब कहीं जाते हैं और नहीं दिखता तो वापसी का रास्ता लेना पड़ता है. मोदी जी के
लिए मेरे दिल की पुकार है. मैं आज तक का दीवाना हूं. डिबेट जरूर देखता हूं. चाहे 3:30 बजे शूट से लौटूं.
कांग्रेस को 65 साल दिए. मोदी जी को 5 साल देने चाहिए. रैली में भीड़ आती है. तो उसके लिए मैंने एक गाना बना
लिया है...
भारत माता है पीड़ा में और ये भीड़ पीडा की मूरत है.
सारा देश पुकार रहा है अब मोदी की जरूरत है.
पीडा के लिए कुछ अलग से नहीं करना होता. दिल ने कहा, मनोज तिवारी अगर मोदी के साथ खड़े होते हो, तो कई जगह पर बैन हो जाओगे. कई सरकारी कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता.
सवाल: ये सब तो इमरजेंसी में होता था. अब कहां होता है?
मनोज: यूपी में अब नहीं बुलाया जाता.
राजू: नहीं, आप बहुत प्रोग्राम कर चुके हो. इसलिए नहीं बुला रहे
कुमार विश्वास: हमें बुला लो राजू.
राजू: अरे आप तो यूपी से ही हैं.
मनोज: अरे नहीं भइया, भेद होता है. आज मेरे पास अच्छा जीवन है. मगर जहां जीवन गुजारा, उन्हें कैसे भूल जाएं. तो ये नजर आया कि एक आदमी ने 12 साल में एग्जाम पास किया है.
सपा से टिकट पर लड़ने के सवाल पर, मैं अनाड़ी फैसले में चला गया. अमर सिंह के प्रभाव में था. उन्होंने अमिताभ बच्चन से मिलवाया. उन्हीं के सामने पूछ लिया कि चुनाव लड़ो. मैं मना नहीं कर पाया. पर सीखा कि अब अगर चुनाव लड़ते हो तो पांच साल बाद भी हीरो की तरह खडे रहना पड़ेगा. गोविंदा की तरह नहीं.
सवाल (कुमार विश्वास से): जो खुद कहते हैं लिखते हैं, वह दिल से निकल रहा होता है. आप यहां से अमेठी चले गए.
सिर्फ नाम का प्रतीक नहीं यह. राहुल गांधी का प्रतीक है, क्या गूंजता है आपके दिल में, जब आप अमेठी पहुंचते हैं?
कुमार विश्वास: मैं किसी प्रभामंडल की वजह से राजनीति में नहीं आया. मैं इनसे लेसर पेड आदमी हूं. पहली कविता
100 रुपये में पढ़ी. बिना शीशे की रोडवेज बस में चला. फिर देश का सबसे महंगा कवि बना.
मैं 6-7 महीने पहले अमेठी गया. रायबरेली में जहां मइया जी जीतती हैं और अमेठी जहां भइया जी जीतते हैं. इन दोनों के बीच जो सड़क है, वह गड्ढों के बीच सड़क है. इस पर 6 महीने में 12 गर्भवती महिलाओं की मौत हुई. ऐसे इलाके के सांसद की जमानत जब्त होनी चाहिए. मुझे ऐसा लगा.
इसीलिए पूरे देश से लोगों को बुला रहा हूं. आओ सवाल पूछो. मनरेगा में पीछे. साक्षरता में पीछे. कुपोषण में आगे. सब
आपके हाथ में था. आप चाहते हो तो तीन दिन में सिलेंडर 9 से 12 हो जाते हैं. थोड़ा वहां के लिए भी कर देते,
जिन्होंने इस लायक बनाया.
अमेठी की पीड़ा घुटन संत्रास लिखता हूं
आजकल अमेठी का इतिहास लिखता हूं
सवाल (नगमा से): आप 9 भाषाओं की जानकार हैं. और कांग्रेस तो 9 प्रदेशों में भी नहीं है.
नगमा: मैं खुदा का शुक्र अदा करती हूं कि 9 भाषाओं में सक्सेस मिली. फिल्में अमूमन सच्चाई का आइना होती हैं.
काफी आर्टिस्टों में देशभक्ति भी होती है.
अभी कुमार विश्वास जी ने कहा, मैंने कभी पैसे नहीं लिए. मैं भी गर्व से कह सकती हूं कि किसी राजनीतिक काम के लिए कभी एक पैसा नहीं लिया. न ही मैं आगे लूंगी. भाषाओं में भी जब भी काम किया. हिंदी में काम कर कोई दूसरी भाषा में जाता नहीं. हिंदी में मैंने सब ए प्लस ग्रेड में काम किया. कुछ दिन पहले सुना था भोजपुरी में बड़ी एक्ट्रेस के बारे में सोचते नहीं. हम हमेशा पैसे के लिए काम नहीं करते. भोजपुरी में काम करने से वहां की संस्कृति पता चलती है. मैंने मनोज जी और रवि किशन जी के साथ मिलकर जो काम किया, फिल्मों का, वह भाषा और संस्कृति की इज्जत भी बढ़ाता है.
जहां तक विचारधारा की बात है. सेकुलर आइडियोलॉजी. मेरे आइडियल नेहरू जी रहे हैं. देश के काफी नौजवान उनसे प्रेरित होते हैं. उन्होंने हमेशा यूनिवर्सिटी और डायवर्सिटी की बात की.
अभी बार बार चाय की चौपाल पर बात होती है. कौन है जिसे चाय या चौपाल पर चर्चा पसंद नहीं. मगर क्या हर चाय वाले की इज्जत होती है. हर छोटे से छोटे आदमी की इज्जत होनी चाहिए. मगर इस चाय वाले को क्यों अमेरिका ने वीजा नहीं दिया. क्यों ये आदमी सहानुभूति लेना चाहता है.
इंदिरा जी ने देश में नहीं, विश्व में नाम किया. सोनिया जी इंडिया शाइनिंग के खिलाफ अकेली महिला थीं, जो लड़ी थीं. लड़कर उन्होंने अपनी हैसियत हासिल की है. 10 साल से पार्टी अध्यक्ष हैं.
मनोज तिवारी: नगमा जी से खुश हुआ मैं. बोलीं कि बहुत दिनों तक वीजा नहीं मिला. हां, सही है, कन्फ्यूज हुआ, मगर
अब चेत गया है.
कुमार विश्वास: नगमा जी की बात से सहमत हूं. इन्हें 9 भाषाएं आती हैं. कांग्रेस सभी भाषाओं में एक जैसा सोच रही
है. आपके यहां डेमोक्रेसी नहीं है. इंडस्ट्री में बड़े स्टार का बेटा आ सकता है. मगर जरूरी नहीं कि चले. मैं तो अपने
बच्चों से कहता हूं कि प्रियंका गांधी के बच्चों के हाथ जोड़ो, पता नहीं 30 साल बाद पीएम बन जाएं.
सवाल (कुमार विश्वास से): आप इधर-उधऱ की बात कर रहे हैं, मगर दिल्ली में कश्ती डूबती नजर आ रही है.
कुमार विश्वास: मुझे खुशी है कि लगातार बरसों से राष्ट्र निर्माण कर रही विपक्षी पार्टियां अरविंद केजरीवाल का विरोध
कर रही हैं कि इसने चार हफ्तों में खराब कर दिया देश.
सवाल (राजू से): अरविंद केजरीवाल ने जिन भ्रष्ट नेताओं का जिक्र किया, उनमें आपके विरोधी मंत्री श्रीप्रकाश
जायसवाल भी हैं. क्या कहेंगे आप के कैंडिडेट से?
राजू: देखिए झाडू की समस्या है कि ये कुछ ही महीनों में बिखर जाती है.
नगमा: मैं राजू की इस बात से सहमत हूं.
मनोज: मुझे उस दिन बहुत आश्चर्य हुआ कि आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस से समझौता कर लिया. आज हालत ये है
कि वोट किसी को भी दो, सरकार कांग्रेस की बनती है.
कुमार विश्वास: आपकी राजनीतिक समझदारी पर मुझे शक है. इंदौर में पंडित धागा बांधता है. तो डकैत से भी बोलता
है, येन बद्धो बली राजा. यानी आपका कारोबार बढ़े. तो मैं कवि के रूप में कहीं गया, तो अतिथियों के लिए अच्छी बातें
कहीं. आज हम भ्रष्टों के लिए कानून बना रहे हैं, तो कांग्रेस दांव पेच चल रही है. हम राजनीति करने नहीं बदलने आए
हैं.
मनोज तिवारी: हम कलाकार हैं, हम जिसके खिलाफ भी होंगे, उसे भी सामने से बोलने में तकलीफ होगी. मगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर मेरा कन्फ्यूजन बरकरार है.
सवाल: जिक्र रॉबर्ट वाड्रा का भी हुआ...
राजू: लैंड स्कैम में फंसे हैं वह, ऐसा पता चला. लैंड कब्जिया लेते हैं. पिछले हफ्ते गलती से उन्होंने अपनी जमीन पर
कब्जा कर लिया. हुआ यूं कि उस दिन कोहरा बहुत था. रात भर कब्जा करते रहे. सवेरा हुआ, तो मजदूरों ने कहा कि
साहब ये आपका ही है.
सवाल (मनोज तिवारी से): एक ऐसा शख्स जिसकी आप प्रशंसा कर रहे हैं, उसने 2007 में गुजरात वाइब्रेंट शुरू किया
था. तब से अब तक हमने बहुत विजुअल खोजे कि कहीं चाय की चुस्की दिख जाए. नहीं दिखी. अब दिख रही है. क्या
ये नई चीज नहीं है, जिसका जिक्र कुमार कर रहे हैं कि सियासत सड़क से ही चलेगी?
मनोज: मोदी जी ने एक चेलैंज को स्वीकार किया. किसी ने कहा कि ये चाय बेचने की औकात रखते हैं. तकलीफ वाला
स्टेटमेंट था. मगर उन्होंने कहा, हम सड़क पर चलेंगे. फिर से चाय बेचेंगे. मैं उस बीजेपी को सपोर्ट कर रहा हूं, जिसमें
शिवराज चौहान, रमन सिंह, नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर जैसे व्यक्ति हैं. उन पर मेरा भी एक सपना है. सपने ही तो
हैं. पब्लिक में निराशा है. हम भी वैसे ही देख रहे हैं. अगर लगा कि पांच साल में नहीं दे पाए तो क्या जरूरी है कि
तारीफ करूं. लग रहा है कि 12 साल में गुजरात में जो टेस्ट हुआ. वह सही साबित होगा.
नगमा: सपने देखने में बुराई नहीं. छोटे से छोटे इंसान को सम्मान मिलना चाहिए. मगर व्यक्ति की सोच और विचार भी देखने चाहिए. जब पतंग उड़ती है, तो हिंदू-मुस्लिम संप्रदाय की बात आती है. दंगे के बाद कुत्ते के पिल्ले की बात की जाती है. आर्टिस्ट हो या नेता, उसे बहुत संवेदनशील होना चाहिए. अगर मोदी जैसी सोच का व्यक्ति पीएम बने तो मुझे आपत्ति है.
सवाल: नेता कलाकार हो गया है और कलाकार नई भूमिका में आ गया है.
राजू: रैली में मोदी ने कहा कि गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए. तो मैंने इंसानों में देखा नहीं है.
हां दैत्यों और राक्षसों में होता है. इस तरह की तुलना नहीं होनी चाहिए. मैं भले ही समाजवादी पार्टी से हूं. मगर बुरा
लगा कि किसी चाय वाले का अपमान नहीं होना चाहिए.
ऐसा नहीं कि चाय वाले का सम्मान ही होता रहा हो. कैसे बोलते रहे हैं. चाय ले आ बे, भाग बे, अब चाय वालों का सम्मान तो बढ़ा है.
रही सैफई की बात, तो वहां हमेशा नाच गाना नहीं हो रहा था. लोक नृत्य हुए. पेंटिंग हुई. ये जरूरी होता है. हम कलाकारों को रोजगार मिलता है. किसान पुत्र रहे हैं, शिक्षक रहे हैं, नेता जी.
सवाल (राजू से): कलाकार के तौर पर आप क्या कहते हैं, करते हैं, राजनीति में आने पर क्या उसे याद रखा जाए या
भुला दिया जाए?
राजू: उस वक्त जो कहा गया, बस हंसाने के लिए कहा गया, उसे इस तरह से लिया जाना चाहिए.
नगमा: मैं इससे सहमत नहीं, किसी को नीचा दिखाकर हंसाने के हक में नहीं हूं.
राजू: हास्य कलाकारों को समाज की तरफ से थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए.
नगमा: मगर वो लोग जो राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं, देश में सुधार लाना चाहते हैं. वे पढ़ें आज भी वही कविताएं.
आज गड्ढों की बात कर रहे हैं.
कुमार विश्वास: मैंने आज तक किसी के खिलाफ यूं कविता नहीं लिखी. आप ले आइए. मैं अमेठी छोड़ दूंगा. एक लाइन
खोजिए, जो किसी धर्म, जाति या लिंग या समाज के खिलाफ है. तो मैं सार्वजनिक जीवन छोड़ दूंगा.
नगमा: आपकी पार्टी की मल्लिका साराभाई ने भी कहा कि आप कभी औरतों की इज्जत नहीं करते.
राजू: नहीं ये औरतों की कभी-कभी इज्जत करता है.
कुमार विश्वास: मैं मदरेणा और रोमेश शर्मा की तरह नहीं हूं.
राजू: मैंने एक जोक किया. आसाराम के लोग नाराज हो गए. फोन पर धमकियां देने लगे. आपको याद है, सद्दाम हुसैन पकड़े गए. तो बंकर में मिले थे. लंबी लंबी दाढ़ी. ये न्यूज आ रही थी. सीधी साधी महिला देखकर बोली, ए भइया, ये आसाराम बापू को काहे पकड़ लिए. ये मैं तो नहीं बोल रहा. महिला का कैरेक्टर कह रहा है. अब फोन आने लगे. तुम्हारी कॉमेडी घुसेड़ देंगे. अरे ये लाइन काट देना. बड़ी मुसीबत है. हंसाएं कैसे हंसाएं.
कुमार विश्वास: आपने 2003 के मेरे वीडियो के लिए अब भावनाएं आहत कीं.
राजू: अरे कहीं मेरी न निकालनी शुरू कर दें.
कुमार: अभी मनोज तिवारी के खिलाफ देश की सारी पड़ोसनें शिकायत करेंगी. बगल वाली जान मारेली.
राजू: एक दिन मैं अटल जी की नकल कर रहा था. आडवाणी जी के घर में. वो हाथ मल रहे थे, मैं समझ गया कि बंद करना है. चुनाव गए भाड़ में. जो दिल में हो रहा करो. जिसमें जनता खुश हो रही. ये सूखी सूखी पार्टी न करो.
जनता के सवाल
मोदी के मसले पर हमें यूएस का स्टांप क्यों चाहिए? यूएस सिर्फ बुली करना जानता है.
नगमा- मेरी आपत्ति चाय की चौपाल और आम आदमी वाली बात पर है. ये नीयत पर नहीं कहा गया था. कि इन्हें
अमेरिका ने वीजा नहीं दिया. तो इसका एक कारण था. मसला चाय वाला नहीं है. इनकी दंगों पर जो टिप्पणियां थीं.
56 इंच की छाती की टिप्पणी, जिसका राजनीति से कोई मतलब नहीं होता. मैं इस बात पर टिकी हूं.
सवाल (कुमार विश्वास से): आप महिलाओँ से किस मुंह से वोट मांगेंगे?
कुमार: अकसर कलाकार चुनाव जीतकर गायब हो जाते हैं. मैंने अमेठी में घर ले लिया है. मगर राहुल गांधी आज तक
मुंशीगंज गेस्ट हाउस से काम चला रहे हैं. उन्हें शायद मिट्टी से बदबू आती होगी वहां.
राजू श्रीवास्तव: कानपुर में अम्मा रहती हैं. घर है. पेशे के लिए मुंबई में रहता हूं. अगर आदमी ठान ले, तो दोनों चीज हो सकती हैं. झूठ बोलते हैं लोग कि नहीं चाहिए पैसा. झूठ बोलते हैं कि सेवा वेवा. हम तो ट्रेन में बैठ जाएं. सब पीछे पड़ जाते हैं कि गजोधर जोक सुनाओ. इसलिए फ्लाइट में बैठ जाते हैं.
कुमार विश्वास: पिछले 40 साल से मेरे वरिष्ठ सुरेंद्र शर्मा अपनी बीवी पर जोक सुना रहे हैं. लेकिन वह राजीव गांधी के दोस्त हैं. इसलिए कोई कुछ नहीं कहता. मैं चुटकुले सुनाता हूं. हजार बार सुनाता हूं.
नगमा: अभी कह रहे थे, अब इनकी जहनियत सामने आ गई.
कुमार विश्वास: साहब 67 साल में जो कुछ अच्छा हुआ. वह आप लाए. बस आपसे इतना कहना है कि...
कुछ न दिखता था अंधेरे में आंख तो थी
ये कैसी रौशनी आई कि आंख ही चली गई
मनोज तिवारी: आपकी बात सही है, मगर सिद्धू जी इसी बात के लिए ही लड़ रहे हैं कि उन्हें अमृतसर से ही लड़ाया जाए. मेरा तो अभी टेस्ट होना है. कोशिश रहेगी कि पांच साल बाद भी हीरो बनकर ही रहें.
नगमा: अकसर आर्टिस्टों को पॉलिटिकल दल घसीटकर लाते हैं. वे मशहूर होते हैं. कई लोग जीत भी जाते हैं.
मगर साउथ में आप देखें, एमजीआर. जयललिता, एनटीआर, बहुत सारे आर्टिस्ट रहे, सीएम भी बने, प्रभावी भी रहे. शत्रु
जी, जया जी अभी भी एक्टिव हैं.
ये अंगना किसी का नहीं है. जो जुनून के साथ काम करना चाहता है. उसके लिए है
राजू: मैं नगमा की बात से सहमत हूं. जो सेवा संघर्ष करना चाहे, उसके लिए अच्छा है. हम भी 50-50 रुपये में
कार्यक्रम करते थे. अब लगता है कि कुछ लौटाया जाए समाज को. हमें ये भी सोचना चाहिए कि देश के लिए क्या
किया. ब्रिज नहीं बनवा सकते, बिजली नहीं ला सकते. पड़ोस का कचरा तो साफ कर सकते हैं.
कानपुर में रेलवे क्रॉसिंग बंद है. पीछे से लाल बत्ती वाली गाड़ी सबको पार कर बिल्कुल फाटक के पास अड़ जाएगी.
अब इनको पूछो, सामने वाला ट्रैफिक कहां से आएगा.
कई बातें मेरे मन में हैं. मैंने नेता जी से भी कह दीं. ये पसंद नहीं कि कैबिनेट मंत्री या सीएम हमारे शहर ही आते हैं
तो सारे अधिकारी अपना विभाग छोड़कर हैलिपेड पर ऐसे खड़े रहते हैं. सब अपने काम में ही लगे रहें. और मीटिंग में
जो घंटों मोटे मोटे हार पहनाए जाते हैं. पांच छह लोग घसीटकर लाते हैं. फिर कई मुंडी आती है. तो ये हार फूल और
हाजिरी का कल्चर खत्म होना चाहिए.