लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच इंडिया टुडे ग्रुप आपके लिए लेकर आ रहा है 'पंचायत आजतक'. इसमें राजनीति और समाज के समसामयिक और ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी. इन राजनीतिक परिचर्चाओं में नरेंद्र मोदी, दिग्विजय सिंह, लालू प्रसाद यादव, किरण बेदी, अरुण जेटली और कपिल सिब्बल जैसे तमाम दिग्गजों को न्योता दिया गया है. 13 फरवरी 2014 को दिल्ली के ताज महल होटल में 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम होगा.
ये होंगे खास मेहमान
-दिग्विजय सिंह, महासचिव, कांग्रेस
-रविशंकर प्रसाद, उप नेता, बीजेपी, राज्य सभा
- सीताराम येचुरी, एमपी राज्यसभा
-मनीष सिसोदिया, दिल्ली के शिक्षा और शहरी विकास मंत्री
-अजय माकन, जनरल सेक्रेटरी, कांग्रेस
-नितिन गडकरी, पूर्व अध्यक्ष, बीजेपी
-आशुतोष, नेता, आम आदमी पार्टी
-राजनाथ सिंह, अध्यक्ष, बीजेपी
-सचिन पायलट, कॉरपोरेट मामलों के मंत्री
-स्मृति ईरानी, उपाध्यक्ष, बीजेपी
-तारिक अनवर, केंद्रीय कृषि व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री
- कुमार विश्वास, नेता, आम आदमी पार्टी
- राजू श्रीवास्तव, कॉमेडियन
-नगमा, एक्ट्रेस
- मनोज तिवारी, एक्टर और सिंगर
- सुशील मोदी, नेता, बीजेपी
- राम गोपाल यादव, एमपी, लोकसभा
-शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश
-मनीष तिवारी, सूचना व प्रसारण मंत्री
-लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल
-मुलायम सिंह यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी*
-शरद यादव, अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड*
-सुशील कुमार शिंदे, गृह मंत्री
-शबाना आजमी, पूर्व अभिनेत्री
-कविता कृष्णन, सचिव, एआईपीडब्ल्यूए*
-किरन खेर, अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता*
-प्रिया दत्त, एमपी, लोकसभा
-अरविंदर सिंह लवली, अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस*
-डॉ हर्षवर्धन, वरिष्ठ नेता, दिल्ली बीजेपी*
-संजय सिंह, नेता, आम आदमी पार्टी*
-धर्मेंद्र यादव, एमपी, समाजवादी पार्टी
-किरण बेदी, पूर्व आईपीएस अधिकारी
-रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस
-अनुराग ठाकुर, एमपी, बीजेपी
-आदित्य ठाकरे, नेता, शिवसेना*
-अमित शाह, जनरल सेक्रेटरी, बीजेपी
-जयराम रमेश, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री
-योगेंद्र यादव, नेता, AAP
-अरुण जेटली, विपक्ष के नेता, राज्यसभा*
-कपिल सिब्बल, केंद्रीय कानून मंत्री*
-नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री, गुजरात*
* इन मेहमानों के आने की पुष्टि होना अभी बाकी है.