'पंचायत आज तक' के सेशन 2 का टॉपिक था 'तेरा वोट, मेरा नोट'. इस सेशन में कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, बीजेपी सांसद शाहनवाज हुसैन और 'आप' नेता आशुतोष मौजूद रहे. इस सेशन में भ्रष्टाचार सहित कई मसलों पर गरमागरम बहस हुई. आशुतोष ने माना कि 'आप' नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सोमनाथ भारती के एटीट्यूड में दिक्कत है और उन्हें बोलना नहीं आता. आशुतोष ने कहा, 'हमें भी उससे दिक्कत है. लेकिन उन्हें रेसिस्ट कहना गलत है.'
आशुतोष से सोमनाथ भारती के मसले पर सवाल किया गया था. उनका जवाब था, 'एलजी की जांच हो रही है. कहीं भी एफआईआर दर्ज नहीं है. हम जांच से भाग नहीं रहे. हमने अपने ऊपर लगे हर आरोप का जवाब दिया. हम मानते हैं कि सोमनाथ भारती के एटीट्यूड में दिक्कत है.'
नरेंद्र मोदी के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को नरेंद्र मोदी से डर लगता है. इसीलिए बीजेपी ने उन्हें पीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट किया. हालांकि, राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी हों, या इब्राहिम लोदी, कांग्रेस किसी से भी मुकाबले को तैयार है.
भ्रष्टाचार के सवाल पर राजीव शुक्ला ने कहा, 'हम कार्रवाई करते हैं, इसलिए घोटाले मीडिया में आते हैं. जब केंद्रीय मंत्री हटता है, तो हंगामा होता है. हम बीजेपी की तरह मौन व्रत धारण नहीं करते.' इस पर शाहनवाज ने कहा, 'आपने घोटाले की बात की, इन्होंने 2जी पर सफाई शुरू कर दी. कोल पर क्या हुआ. शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट का क्या हुआ. और आप वाजपेयी का हवाला दे रहे हैं. क्या आप वाजपेयी को मानते हैं, या नेहरू को मान देते हैं.'
इसके बाद राजीव शुक्ला ने कहा, 'ताबूत घोटाले में फंसे जॉर्ज फर्नांडीस को नहीं हटाया. बंगारू लक्ष्मण टीवी पर घूस लेते पकड़े गए. रविशंकर प्रसाद यहां वाजपेयी सरकार के झूठे आंकड़े पेश करते हैं.' इसके जवाब में शाहनवाज ने कहा, 'कांग्रेस कैग की रिपोर्ट पर सवाल उठा रही है. कह रही है कि एक लाख करोड़ नहीं साठ हजार करोड़ का नुकसान हुआ. उसे लग रहा है कि इतना कम कैसे हो सकता है. बेइज्जती हो गई. जबकि इनके एक ही मंत्री जीरो लॉस कहते रहे.'
भ्रष्टाचार पर आशुतोष ने कहा, 'करप्शन बीजेपी और कांग्रेस के लिए कभी मुद्दा न था, न रहेगा. इनके पास येदियुरप्पा हैं, तो उनके पास वीरभद्र सिंह हैं. नरेंद्र मोदी क्लीन गवर्नमेंट की बात करते हैं. उनके एक मंत्री बुखारिया को तीन साल की सजा लोअर कोर्ट ने दी. मगर वह पद पर बने रहे. बीजेपी सांसद आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या के मामले में जेल में रहे. ये है गवर्नेंस का मामला इस देश में. एक 64 करोड़ के घोटाले पर 400 से ज्यादा सांसदों वाली राजीव सरकार चली गई. मगर आप लाखों करोड़ के घोटाले पर सरकार नहीं हिलती. करप्शन के खिलाफ आम जनता और आम आदमी पार्टी लड़ सकती है.'
इस पर शाहनवाज ने टोका, 'राजीव और आशुतोष मीडिया से आए हैं. ये जिन नेताओं का जिक्र कर रहे हैं.' उनके खिलाफ अदालत में मामला चल रहा है. हमारे यहां गुजरात में पूरी तरह सरकार क्लीन सरकार है.' इस पर आशुतोष ने कहा, 'तांसी घोटाले में जयललिता को दोषी ठहराया गया. उन्होंने सीएम की पोस्ट से इस्तीफा दिया. पनीर सेल्वन को बनाया. फिर जब कन्विकशन हटा, तब दोबारा मुख्यमंत्री बनीं. मगर बीजेपी तो इस रवायत को भी फॉलो नहीं कर रही.'
आशुतोष ने कहा, 'अगर हमारे किसी भी नेता, विधायक पर आरोप साबित हो गए, तो कार्रवाई करने में देर नहीं लगाएंगे. जब सोमनाथ भारती ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, तो मैंने खुद, केजरीवाल ने टीवी पर माफी मांगी.' इसके बाद 'आप' नेता ने सवाल किया, 'नरेंद्र मोदी अंबानी के मुद्दे पर चुप क्यों हैं? क्योंकि उनकी फंडिंग मुकेश अंबानी करते हैं.' इस पर शाहनवाज ने पलटवार किया, 'आम आदमी पार्टी पहले बताए कि उनकी फॉरेन फंडिंग की जांच का क्या हुआ? शिंदे साहब सुस्त क्यों पड़ गए?'
आशुतोष ने सफाई देते हुए कहा, 'ये कोई आज का मामला नहीं है. हमारा पूरा हिसाब साफ है. कोई भी आकर देख ले. रही कांग्रेस के सपोर्ट की बात. इन्होंने रात के अंधेरे में सपोर्ट दिया. हमने नहीं मांगा था.'
इस पर राजीव शुक्ल ने कहा, 'हमारा आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं है. आम आदमी पार्टी पर कथनी और करनी में भेद के आरोप लग रहे हैं. इन्हें इसका जनता को जवाब देना होगा.'