'तेरा वोट मेरा नोट' सेशन के तहत जब AAP नेता आशुतोष से सरकार द्वारा बिजली बिल माफ किए जाने संबंधी सवाल पूछा गया तो आशुतोष ने कहा, 'बिल इसलिए माफ नहीं किया गया कि वो कार्यकर्ता थे बल्कि बिल इसलिए माफ हुआ कि वह अवैध था.'