लोकपाल बिल के पास होने पर भीड़ और उत्साह में कमी के सवाल में किरण बेदी ने सीधे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'यही सवाल मैं उठाना चाहती हूं. आम आदमी पार्टी ने बिना बिल पढ़े इसे खारिज कर दिया. कहा, चूहा भी नहीं मर सकता.'