पंचायत आज तक में 'वोट लो सुरक्षा दो' सेशन में चर्चा के दौरान ममता शर्मा ने कहा, '1993 में जब मैंने पहला चुनाव लड़ा था, उस वक्त पंचायती राज लागू हुआ था. तब महिला सरपंच कहती थी कि मेरे पति मेरी जगह बैठ जाएंगे. मगर अब आलम यह है कि सरपंच आकर हक से पूछती है कि मेरी कुर्सी कहां है?