भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने पंचायत आज तक में कहा कि वे गीत बनाते नहीं हैं, बरबस ही निकल आते हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ को लेकर एक गीत सुनाया, जिसके बोल थे- भारत माता है पीड़ा में, और ये भीड़ पीड़ा की मूरत है, सारा देश पुकार रहा है, अब मोदी की जरूरत है.