बीजेपी के 73 सांसद इस वक्त उत्तर प्रदेश से हैं. पार्टी के लिए चुनौती यह है कि यूपी में बीजेपी के इस दबदबे को कायम कैसे रखा जाए. क्या इसके लिए एक खास दिशा में जा रही है यूपी की राजनीति, इस पर चर्चा हुई पंचायत आज तक के खास सेशन में. मेहमान थे, बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस के जितिन प्रसाद, सपा के नरेश अग्रवाल और बीएसपी के सुधींद्र भदौरिया.
Panchayat aaj tak: discussion on UP Politics